बाद से अब तक चिन्नहित राज्य आंदोलन कारी अपनी मांगों को लेकर लगातर प्रदर्शन करते रहे है , लेकिन अभी तक उनकी समस्याओं का समाधान किसी भी सरकार द्वारा नही कियागया जिससे खफा आंदोलनकारियों ने अब सरकार के साथ आरपार की लड़ाई का एलान कर दिया है । अपनी आगामी रणनीति के तहत आज कचहरी स्थित शहीद स्थल पर राज्य आंदोलनकारियो ने आज बैठक की जिसमे लिए गए फैसलों के सम्बंध में समिति के संरक्षक धीरेन्द्र प्रताप ने बताया कि अब पानी सर से ऊपर निकल गया है इसलिए अब आर पार की लड़ाई के लिए आन्दोलन कारियो ने मन बना लिया है इसके तहत जो भी संबैधानिक तरीके होंगे उन्हें अपनाया जाएगा कल से मंत्रियों की घेराबन्दी की जाएगी और आगामी तीन दिनों तक सरकार का पुतला दहन किया जाएगा।
यँहा आप को बतादें कि पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी सरकार में चिन्नहित राज्य आंदोलनकारियों को सरकारी नोकरियों में 10 प्रतिशत का क्षेतिज आरक्षण देने का फैसला लिया गया था उसे अभी तक लागू नही किया गया और जो लोग सरकारी नोकरियों में सेवा दे रहे थे उन्हें नोकरी से निकाला जा रहा है जिसका राज्य आंदोलनकारी बिरोध कर करे है।