मोहन चट्टी रिसोर्ट में दबे लोगो के रेस्क्यू में अतिरिक्त टीम भेजी गई

ख़बर शेयर करें

देहरादून प्रदेश में भारी बारिश से मची तबाही में  एसडीआरएफ और पौडी पुलिस के सामने मोहन चट्टी स्थित नाईट एंड पैराडाइज रिसोर्ट में रेस्क्यू सबसे बडी चुनौती बन गया है। भूस्खलन के बाद पांच लोगों के इस रिसोर्ट में दबे होने की सूचना पर जारी सर्च रेस्क्यू अभियान में  15 लोगो की एसडीआरएफ की एक और अतिरिक्त टीम मौके पर भेजी गई है। टीम के साथ साथ सर्च एंड रेस्क्यू के कई अहम उपकरण भी टीम साथ लेकर गई। पौडी कप्तान श्वेता चौबे मौके पर मौजूद रहकर पूरे अभियान की मॉनिटरिंग कर रही है।मौके पर मोबाइल नेटवर्क न होना भी एक बडी परेशानी का कारण बना हुआ है। कमांडेंट एसडीआऱफ मणिकांत मिश्र के मुताबिक पूरे गढवाल के अलग अलग इलाको में भारी बारिश से अलग अलग सूचनाओं पर टीमें लगातार काम कर रही है मोहन चट्टी भी अतिरिक्त टीम भेजी गई है। 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे ने बताया कि एक 10 वर्षीय बच्ची कृतिका वर्मा पुत्री कमल वर्मा को सकुशल रेस्क्यू कर लिया गया है। मलबे में लापता लोग में 39 वर्षीय कमल वर्मा हुडा सेक्टर 05 कुरुक्षेत्र हरियाणा, 37 वर्षीय निशा पत्नी कमल वर्मा, 11 वर्षीय निर्मित पुत्र कमल वर्मा, 24 वर्षीय मोंटी वर्मा, एक व्यक्ति अज्ञात शामिल है। एसएसपी ने बताया कि मलबा हटाने का कार्य जारी है। उसके बाद ही सही स्थिति का पता चल पाएगा।