कोरोना के खिलाफ एक्शन प्लान

ख़बर शेयर करें

देहरादून राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजो में इजाफे की संख्या को देखते हुये सरकार ने भी तैयारी तेज कर दी है। सोमवार से महंत इंद्रेश व जौलीग्रांट अस्पताल में कोविड मरीजों के इलाज के लिये बेड रिजर्व हो जायेंगें। सोमवार से ही प्रेमनगर नंदा चौकी स्थित सुभारती मेडिकल कॉलेज व अस्पताल को अधिग्रहित करने की भी तैयारी शुरु हो गई है।

कोरोना संक्रमण के बढते मरीजों को देखते हुये राज्य सरकार व स्वास्थ्य महकमा महंत इंद्रेश अस्पताल में 100 बेड आबजर्वेशन व 25 बेड आईसीयू में आरक्षित करने जा रहा है। इसी प्रकार जौलीग्रांट अस्पताल में 60,20 के आधार पर बेड आरक्षित होगेंं। जौलीग्रांट में भी 100 बेड का विचार था लेकिन ये व्यवस्था पर्याप्त नही हो पा रही है। सोमवार से सरकार सुभारती को अधिग्रहित कर अपने हाथो में लेकर कोविड स्पेशल अस्पताल के रूप मे संचालित करने की तैयारी में है। सीएमओ अनूप डिमरी के मुताबिक कोविड मरीजों के इलाज के लिये हर संभव प्रयास किये जा रहे है।