अवैध प्लॉटिंग पर एचआरडीए वीसी अंशुल सिंह का एक्शन

ख़बर शेयर करें

देहरादून उत्तरप्रदेश उत्तराखंड सीमा पर हरिदार के मंगलौर में की जा रही अवैध प्लाटिंग को एचआरडीए की टीम ने ध्वस्त कर दिया है। वीसी अंशुल सिंह के निर्देशों पर हुई कार्रवाई के क्रम में आज जेसीबी मशीन के जरिये की जा रही अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया गया है। एचआरडीए के स्तर से पूर्व में ही रही प्लाटिंग के स्थान पर नोटिस देकर काम रोकने के निर्देश दिेय गये थे।मामले में एचआरडीए को भ्रम में भी रखा गया कि उक्त प्लांटिग का मानचित्र स्वीकृत कराया गया है ज्बकि ऐसा नही था लिहाजा आज एचआरडीए की टीमो ने बलपूर्वक अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया है। उपाध्यक्ष एचआरडीए अंशुल सिंह के मुताबिक अनियोजित अवैध निर्माण के खिलाफ एचआरडीए की कार्रवाई जा रहेगी। हम लोगो से भी यह अपील करते है कि कहीं भी भूमि भवन आदि खरीदने से पहले समस्त कागजात जांच लें कोई भी व्यक्ति एचआरडीए से भी जानकारी ले सकता है।