देहरादून डीजीपी अशोक कुमार के निर्देशों पर डीआईजी गढ़वाल रेंज ने हरिद्वार जेल प्रकरण का संज्ञान लेते हुए सख्त एक्शन करने के साथ ही मिलीभगत की शिकायतो पर कारवाई का शिकंजा कस दिया है। *एस0ओ0जी0/सी0आई0 यू0 प्रभारी हरिद्वार का स्थानान्तरण जनपद रुद्रप्रयाग* किया गया।
साथ ही स्थानीय पुलिस व अन्य पुलिस कर्मियों की संलिप्ता/उत्तरदायित्व निर्धारित करने के अतिरिक्त उपरोक्त घटनाक्रम के सम्बन्ध में *पंजीकृत अभियोग की विवेचना एस0पी0 क्राईम जनपद हरिद्वार से कराने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार को निर्देश दिये गये।* *जिला कारागार हरिद्वार* एवं *उप कारागार रूड़की* में निरूद्ध बन्दियों/अपराधियों की गतिविधियों पर नजर रखे जाने के साथ ही *निरन्तर निगरानी की कार्यवाही हेतु अपर पुलिस अधीक्षक नगर/ग्रामीण, सम्बन्धित क्षेत्राधिकारी के साथ साथ स्थानीय पुलिस एवं एस0ओ0जी0/सी0आई0यू0 प्रभारी /टीम* के माध्यम से करायी जाए।
*कारागार में निरूद्ध बन्दियों की गतिविधियो पर विशेष नजर रखे जाने एवं सुरक्षा के दृष्टिगत इस प्रकार की घटनाओं में प्रभावी अंकुश लगाये जाने* हेतु ठोस कार्ययोजना तैयार कर प्रत्येक बन्दी/अपराधी की पुलिस अभिरक्षा में न्यायालय में पेशी के दौरान पुलिस स्कोर्ट में नियुक्त पुलिस बल के साथ ही स्थानीय पुलिस द्वारा भी विशेष सतर्कता बरतने के साथ *कारागार में निरूद्ध बन्दियों/अपराधियों से मिलने वाले पारिवारिक सदस्यों, रिश्तेदार एवं गैंग के सदस्यों के सम्बन्ध में स्थानीय पुलिस द्वारा नियमित रूप से उनका विवरण प्राप्त कर उनकी भी निगरानी करने* हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार को निर्देशित किया गया।