चमोली के सुमना में सीएम ने किया एरियल सर्वे।

ख़बर शेयर करें

देहरादून उत्तराखंड सीएम तीरथ सिंह रावत ने चमोली जिले के नीति वैली में सुमना घाटी का हवाई सर्वे कर लिया है।कल यहां ग्लेशियर टूटने से सड़क निर्माण के जारी काम मे लगे मजदूर व स्थानीय लोगो पर ये आपदा बनकर टूटा था ।

अभी तक 384 लोगो को बचाया जा चुका है जबकि 8 शव मिल चुके है ।6 घायलों की स्थिति नाजुक बनी हुई है। आपको बताते चले हर शनिवार सीएम वरिष्ठ अफसरो के साथ कोविड समीक्षा करते है पर आज सीएम पहले चमोली जिले में सुमना घाटी का सर्वे करने रवाना हुए ।

कोविड की बैठक दोपहर अब आज 1 बजे सीएम तीरथ की अद्यक्षता में प्रस्तवित है।