प्रख्यात कम्पनी के प्रतिनिधि की सूचना पर हरिद्वार पुलिस की छापेमारी

ख़बर शेयर करें

प्रख्यात कम्पनी के प्रतिनिधि की सूचना पर हरिद्वार पुलिस की छापेमारी

टीम ने अलग-अलग दुकानों में दबिश देकर कम्पनी के नकली प्रोडक्ट किए बरामद

कॉपीराइट एक्ट के तहत मुकदमा किया गया दर्ज

कोतवाली गंगनहर
दिनांक 12.10.2023 को श्री लवकुश चन्द्र गुप्ता पुत्र श्री शत्रुघ्न प्रसाद गुप्ता कार्यालय E-32 , LGF लाजपत नगर -३ नई दिल्ली मय सहयोगी के साथ कोतवाली गंगनहर पर आकर सूचना दी गयी कि हमारी हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड कम्पनी जिसकी कार्यालय यूनिलीवर हाउस बी0डी0 सावंत मार्ग चकला, (अँधेरी पूर्वी) मुंबई, महाराष्ट्र स्थित है का अधिकृत प्रतिनिधि हूँ, गंगनहर क्षेत्रान्तर्गत हमारी कंपनी द्वारा उत्पादित सौन्दर्य सम्बंधित उत्पादों के नकली उत्पाद कंपनी के नाम पर बेचे जा रहे है।

जिस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली गंगनहर द्वारा हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड कम्पनी के प्रतिनिधि के साथ थाना हाजा से अतिरिक्त पुलिस बल भेजकर थाना गंगनहर क्षेत्रान्तर्गत अलग-अलग दुकानो में छापेमारी की गई।

परिणाम स्वरूप कोतवाली गंगनहर पुलिस व हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड के अधिकृत प्रतिनिधि की संयुक्त टीम द्वारा बीटी गंज क्षेत्रान्तर्गत छापेमारी के दौरान दुकान अलीजा फैशन से LAKME PERFECTING LIQUID FOUNDATION आदि के कुल 03 पीस व दुकान नाम नामालूम से LAKME PERFECTING LIQUID FOUNDATION आदि 95 पीस व क्वीन जनरल स्टोर बीटी गंज से LAKME 9 TO 5 SMOOTH MATTE LIPSTIC आदि सामान के 64 पीस बरामद किया गया।

जिसके आधार पर थाना कोतवाली गंगनहर पर मुकदमा अपराध संख्या 582/23 धारा 63 कॉपीराइट एक्ट पंजीकृत किया गया।

बरामगी का विवरण –
1- अलीजा फैशन LAKME PERFECTING LIQUID FOUNDATION आदि सामान के कुल 03 पीस
2- दुकान नाम नामालूम LAKME PERFECTING LIQUID FOUNDATION आदि के कुल 95 पीस
3- क्वीन जनरल स्टोर LAKME 9 TO 5 SMOOTH MATTE LIPSTIC आदि के कुल 64 फीस

पुलिस टीम
1- उ0नि0 प्रवीण बिष्ट
2- उ0नि0 विपिन