पौड़ी पुलिस हुई और हाई टेक सीसीटीवी कैमरों का बढ़ता जाल

ख़बर शेयर करें

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया पौड़ी श्रीमती श्वेता चौबे के प्रयासों से थलीसैंण हुआ आधुनिक सी0सी0टी0वी कैमरों से लैस।

थलीसैंण क्षेत्र में लगाये गये हाई रेजुलेशन आधुनिक कैमरे,थाने में बने कंट्रोल रुम से की जाएगी 24 घण्टे मॉनीटरिंग।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया पौड़ी श्रीमती श्वेता चौबे द्वारा कानून व्यवस्था व अपराधों पर नियंत्रण रखने के दृष्टिगत पूरे पौड़ी जनपद में हाई रेजुलेशन सी.सी.टी.वी कैमरे लगाने का लगातार प्रयास किया जा रहा है। इन्ही प्रयासों से पौड़ी, श्रीनगर व कोटद्वार शहर में पहले से ही हाई रेजुलेशन सी.सी.टी.वी कैमरे लगाये जा चुके है। इसी क्रम में थलीसैंण में कैन्यूर बैड़ में 02 व थैलीसैण मुख्य बाजार में 02 आधुनिक सी0सी0टी0वी0 कैमरे लगाये गये है। इन सी0सी0टी0वी0 कैमरों द्वारा क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों पर नजर रखने, अपराध घटित होने पर उनके सफल अनावरण करने में, संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों पर नजर रखने एवं यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने में मदद मिलेगी।