रायवाला में आबकारी महकमे की रेड,अवैध शराब की तलाश शुरू।

ख़बर शेयर करें
अवैध शराब का जखीरा

देहरादून मौजूदा आबकारी नीति समाप्त होते ही व नई आबकारी नीति लागू होते ही राजस्व चोरी की सूचना पर आबकारी विभाग की टीमो ने राजधानी के रायवाला में रेड की है।सूत्रों की माने तो देशी शराब दुकान के निकट ही एक बहुत बड़े अवैध गोदाम की सूचना विभाग को मिली थी। इस गोदाम में बहुत भारी मात्रा में देशी शराब को अवैध रूप से भंडारण कर रखा गया है ऐसी जानकारी मिली है।जानकारों की माने तो आज मौजूदा वित्तीय वर्ष की आबकारी नीति खत्म हो चुकी है।लिहाज़ा ठेका संचालक को अपने ठेके पर बची शराब की सूचना देने व अंतर के रूप में ड्यूटी जिसे की राजस्व कहते है जमा कराना होता है।

सूत्रों की माने तो  में ये शराब दुबारा गोदाम से ठेके के माध्यम से बिकनी थी। आबकारी विभाग की टीमें ऐसे गोदाम पर पहुंच चुकी है यहाँ ताला लगा हुआ मिला है। अभी कुल शराब  पेटियों की सँख्या की सही जानकारी नही मिल पा रही है।रेड मामले में आधिकारिक जानकारी का फिलहाल इंतज़ार है। ये अकेले रायवाला की स्थिति नही है होली के समय जो शराब की किल्लत पैदा हुई वो इसी जमाखोरी की वजह बताई जा रही है।विभाग यदि रेड का दायरा व्यापक करे तो और स्थानों पर भी ऐसे गोदाम मिल जाएंगे।