देहरादून में देर रात हुई बारिश ने जमकर मचाई तबाही – देखें विडियो

ख़बर शेयर करें

देहरादून: राजधानी देहरादून में देर रात हुई बारिश ने जमकर तबाही मचाई है। शहर के अलग-अलग इलाकों से जलभराव लोगों के घरों में पानी घुसने की खबरें आ रही हैं। सबसे चौकाने वाला और खतरनाक वीडियो जो सामने आया है वह जवाहर कॉलोनी दीप्लोक कॉलोनी से है जहां एक नाला फटने से पानी सीधा कॉलोनी में आया और लोगों के घरों में रखे घरेलू सामान का भारी नुकसान हुआ है।

मौके पर जिला प्रशासन से एडीएम प्रशासन अरविंद पांडे ने इलाकों का सर्वे करना शुरू कर दिया है और इलाके के हालात का जायजा लेने के साथ ही लोगों से बातचीत भी कर रहे हैं। बहुत ज्यादा जलभराव होने से लोगों में दहशत है तो घरों के घरेलू सामान का भी नुकसान हुआ है।

अभी तक मिली जानकारी के हिसाब से मसूरी विधानसभा क्षेत्र के कैंट इलाके में गर्ल्स बॉडी इलाके में भी नुकसान हुआ है जहां विधायक गणेश जोशी मौके के हालात का जायजा लेने पहुंचे हैं। खबर लिखे जाने तक नुकसान का आकलन किया जा रहा है देर रात तेज बारिश से पूर्व मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी भी दी थी और यह चेतावनी सच होती दिखी है।

नाला फटने से पानी सीधा जवाहर कॉलोनी, दीप्लोक कॉलोनी में घरों में घुसा पानी
आईटी पार्क गेट देहारादून – देर रात हुई बारिश से देखिये हालात