प्रेमनगर में वारदात को दिया अंजाम
देहरादून प्रेमनगर बाजार में दिन दहाडे लाल स्कूटी सवार युवको ने आकर्षण आप्टीकल्स दुकान में दिन दहाडे शीशा का ताला तोडकर नगदी लेकर फरार हो गये। जानकारी के मुताबिक दोपहर बाद हुई इस घटना से बाजार में व्यापारी चिंतित है तो पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है। इसके लिये आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे है। यूके 07डीए 8125 नंबर की स्कूटी का वीडियो सीसीटीवी में भी रिकॉर्ड हो गया है। कुल रकम गल्ले से कितनी गई ये साफ नही हो सका है। थााना प्रभारी प्रेमनगर धर्मेंद्र रौतेला ने बताया सीसीटीवी चेक कराए जा रहे है । जल्द ही आरोपियों को दबोच लिया जायेगा।
देखिये वीडियो
सर यहां विडिया रिकॉर्डिंग दिनांक 08 अगस्त 2020 वार्ड नः 4पुराना डाकघर छावनी परिषद प्रेम नगर नेशनल हाईबे 72 देहरादून ,वार्ड न. 4 के रिश्तेदार का है जो अबैध निर्माण अतिक्रमण कर रहा है छावनी परिषद देहरादून मे शिकायत करने पर J E नमनीत जी ने कहा मुझे शिकायत मिला गई है,सभासद भी आपनी दुकान पर मौजूद था जहाँ यहां अबैध निर्माण चाल रहा था दुकान से लगभग 25-30 मीटर की दुरी है,पैसा ताकत ओर राजनीति के बल पर मामला पर कार्यवाही शून्य हैओर लेनटर ड़ाला गया, जनहित मे उचित कार्यवाई करने की कृपा ,
छावनी परिषद देहरादून मे लिपापोती व भ्रष्टाचार हो रहा है कृपा सज्ञान लेकर उचित कार्यवाई करने की कृपा करें,
#देहरादून #सीएमहेलपलाईनउत्तराखंड #छावनीपरिषददेहरादून #cmouttarakhand #रक्षामंत्रालय