देहरादून राजधानी में ग्रीन आतिशबाज़ी का आदेश तो पहले ही धुंआ धुंआ हो गया था।वही जिला प्रसाशन का सिर्फ रात 10 बजे तक आतिशबाज़ी का आदेश भी लोगो ने हवा में उड़ा दिया।बल्कि यूं कहें कि 10 बजे के बाद ज्यादा आतिशबाज़ी की गई तो गलत नही होगा।लोगो ने इसकी फ़ोटो vedio भी सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किए है।
दावे के मुताबिक अभी तक कही से कोई भी ऐसा करने वालो के विरुद्ध कानूनी कारवाई की जानकारी भी नही मिल सकी है।जैसा कि पहले बडे बडे दावे किए गए थे।
आग लगने की घटनाएं
राजधानी में करीब आधा दर्जन स्थानों से अधिक जगहों पर फायर ब्रिगेड के वाहन आग पर काबू पाने के लिए दौड़ते रहे।प्रेमनगर स्थित फ्लेट की बालकनी में आग,किशन नगर चौक राधा कृष्ण मंदिर समेत खुदबुड़ा में आग लगने की सूचनाएं मिली।