👉 ICC के वर्तमान अध्यक्ष एवं BCCI के पूर्व अध्यक्ष श्री जय शाह का फर्जी निजी सचिव बनकर 05 दिन से होटल में रुककर होटल की सुविधाये लेते हुये एक फर्जी व्यक्ति को कोतवाली नगर हरिद्वार पुलिस ने किया गिरफ्तार
श्री विशाल पोखरियाल पुत्र श्री मोहन पोखरियाल निवासी आनन्द धाम कॉलोनी जगजीतपुर कनखल हरिद्वार, हाल- रिसेप्सन होटल उदमन आर्चिड, निकट ए0आर0टी0 चौक के पास खडखडी, कोतवाली नगर हरिद्वार ने लिखित तहरीर दी जिसमे वादी द्वारा बताया गया कि दिनांक 05.03.2025 से हमारे होटल में एक व्यक्ति अमरिन्दर सिंह S/O किक्कर सिंह निवासी- नाजूशाह फिरोजपूर, पंजाब जो अपने आप को BCCI के अध्यक्ष श्री जय शाह का फर्जी निजी सचिव बनकर होटल की सुविधाएँ ले रहा है तथा लोगो को बुलाकर फर्जी मीटिंगे भी कर रहा है। जिस पर वादी की तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0 161/2025 धारा- 319(2) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर हरिद्वार द्वारा 01 टीम गठित की गयी, गठित टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये होटल उदमन आर्चिड में ठहरा हुआ व्यक्ति अमरिन्दर उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त अमरिन्दर के पास के BCCI का एक फर्जी आई0कार्ड भी बरामद हुआ है जिस पर श्री जय शाह एवं अभियुक्त अमरिन्दर की फोटो लगी है आई0कार्ड पर श्री जय शाह के हस्ताक्षर भी है तथा आई0कार्ड के बीच में अशोक स्तम्भ का चिन्ह व उसके नीचे बीसीसीआई का लोगो भी बना हुआ है। उक्त अभियोग में धारा 336(2),338,340(2) बीएनएस की बढोत्तरी की गयी है। अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
विवरण निम्नवत है।
**1- मु0अ0सं0 161/2025 धारा- 319(2) बीएनएस व बढोत्तरी धारा-धारा 336(2),338,340(2) बीएनएस **
**गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता ** अमरिन्दर सिंह पुत्र किक्कर सिंह निवासी- नाजूशाह थाना कुलगढी जिला फिरोजपुर पंजाब। उम्र-35 वर्ष
पुलिस टीम-
1-व0उ0नि0 वीरेन्द्र चन्द रमोला 2-उ0नि0 संजीत कण्डारी 3-अ0उ0नि0 दीपक ध्यानी 4-कानि0 449 राकेश नेगी 5-कानि0 466 राहुल धानिक