देहरादून राजधानी में निजी लैबों के दारा एंटीजन टेस्ट बंद कराये जाने की चर्चाओं को जिलाधिकारी व स्वास्थ्य विभाग ने खारिज कर दिया है । जिलाधिकारी ने साफ कहा है कि राजधानी में पूरे प्रदेश से ज्यादा स्थानों पर एंटीजन व आरटीपीसीआर जाांच कराई जा रही है। हलांकि आईएमए महासचिव डीडी चौधरी का अपना अलग तर्क है।
राजधानी में बीते दिनों से कोविड जांच प्राइवेट लैब से कराए जाने व इसके परिणामों को लेकर तरह तरह के धटनाक्रम सामने आये है। आज आईएमए महासचिव डीडी चौधरी ने दावा किया है कि अधिकतर लैब ने एंटीजन टेस्ट बंद कर दिये है इससे आपरेशन से लेकर सामान्य मरीजों जो कि अन्य बीमारियों से पीडित है इलाज या आपरेशन कराना चाहते है उन्हे परेशानी होने जा रही है। जिलाधिकारी दून डॉ आशीष श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुये कहा है कि लोगो को घबराने की जरूरत नही है। राजधानी में मैक्स अस्पताल,सीएमआई,कोरोनेशन,सिनर्जी,दून कोविड अस्पताल में एंटीजन टेस्ट जारी है इसके साथ ही तीलू रौतेली व राजीव गाँधी स्पोर्टस कॉलेज में भी लोग निश्चचिंत होकर टेस्ट करायें। ज्बकि आरटीपीसीआर कराने वाली लैब हिमालयअस्पताल जौलीग्रांट,महंत इंद्रेश अस्पताल,आहूजा लैब,एसआरएल लैब, डॉक्टर लाल,मेट्रोपोलिस,दून कोविड,कोरोनेशन,मे जांचे हो रही है।इसके साथ ही बॉर्डर एयरपोर्ट पर एंटीजन जांच जारी है साथ ही साथ पांच मोबाइल टीमें जो कि कंटेनमेंट जोन में ही तैनात है वहाँ एंटीजन टेस्ट कर रही है। समझने की आवश्यकता है कि जिन्हे एनएबीएल का प्रमाण पत्र नही मिला वहाँ जांच नही हो सकती है। क्योंकि उसे लॉगिन आईडी नही मिलेगी व कंप्यूटर के जरिये उस लैब की रिपोर्टिंग आईसीएमआर से संभव नही है। जिलाधिकारी ने कहा मरीजों की संख्या कम कर दिखाये जाने की बात कहना गलत है राजधानी में बीते एक सप्ताह में करीब 30 फीसदी जांच बढी है।