BREAKING NEWS: राजधानी देहरादून में इस दिन व्यापार रहेगा पूर्ण बंद

ख़बर शेयर करें

देहरादून राजधानी दून में बढते हुये कोरोना संक्रमण के मामलों को देख व्यापारी चिंतित होने के साथ ही अब इसके निदान पर गंभीरता से विचार कर रहे है। राजधानी दून में एक बार फिर से दून उघोग व्यापार मंडल के पदाधिकारियो ने अलग अलग कमेटियों व बाजारों के प्रतिनिधियों के साथ वार्ता करते हुये अहम चर्चा की। व्यापारियो ने चार बिंदुओं फैसला ले लिया गया है।

उघोग व्यापार मंडल के पदाधिकारि अलग अलग कमेटियों व बाजारों के प्रतिनिधियों के साथ वार्ता करते हुये

ये है अहम मांगे, इससे टूटेगा संक्रमण

1 सर्वप्रथम बैठक में सबसे महत्वपूर्ण निर्णय यह लिए गया कि आने वाले तीन शनिवार देहरादून व्यापार पूर्णतः बंद रहेगा चाहे वो किसी भी तरह का व्यापार हो। कोई भी व्यापारी अपने प्रतिष्ठान नहीं खोलेंगे एवम् किसी भी प्रकार का व्यापार संचालित नहीं किया जाएगा।एवम् प्रशासन से यह सहयोग मांगा की किसी भी प्रकार की आवाजाही ना हो तभी कोरोना की चैन टूटने की कोई संभावना बन सकेगी। व्यापार मण्डल ने प्रशासन से भी इसमें पुरा सहयोग करने की अपील की है कि शनिवार इतवार को कर्फ्यू की तर्ज पर सख्त लॉक डाउन होना चाहिए और दूध की व्यवस्था भी प्रातः 6-10 बजे तक ही होगी। 


2) बाजारौं में सैनिटाईजेशन की प्रक्रिया जोकि काफी समय से बंद हो चूकी है दोबारा जोर-शोर से सभी बाजारौं में होनी चाहिए। 


3) बैठक में व्यापारी प्रतिनिधियौं ने यह भी प्रतिज्ञा ली कि वे अपने-अपने बाजारौं में सोशल डिस्टेन्स मास्क एवं सैनिटाईजर के प्रयोग के लिए सभी दुकानदारौं को लामबंद करेंगे एवं उन्हैं जागरूक करेंगे कि सावधानी ही सही मायने में उनके ग्राहक,परिवार,व कर्मचारियौं के बचाव के लिए आवश्यक है। 


4) बैठक में प्रमुखता से यह बात भी आई कि प्रशासन से यह भी अपील की जाए कि रोजमर्रा में बाजार की समयावधि को सांय 5 बजे तक के लिए ही किया जाए जिससे कि पूर्व की भांति सभी लोग शहर सपाटा करने की बजाए आवश्यकता के लिए घर से बाहर निकलें। 

12 thoughts on “BREAKING NEWS: राजधानी देहरादून में इस दिन व्यापार रहेगा पूर्ण बंद

  1. Monday to friday till 7pm .Saturday and sunday total lock down exceptionals are there for essential services for 3 weeks after that sunday total lockdown

    1. Government should take tough decision following steps be taken
      1. complete lock down on every Saturday
      2.restrict the market time to 5pm.
      3. Civil defence committee and volunteer s under every ward under leaderdhip of ward members be constituted and awareness cum eradication action should be initiated including strict vigil on hospitals under the area.
      4. Regular senitization programme be launched under supervision of ward committes.
      5. Active participation by ward members in collaboration of civil defence personal and volunteers just like on war like situation.

  2. Shops should open 7am to 5pm from Monday to Saturday and Sunday should be fully closed.

  3. Proper Lockdown for 2 weeks , except for essential items between 6 AM-10 AM.
    Then if required Monday to Friday All Offices and Shop’s to open till 5 PM & Saturday and Sunday proper Lockdown..

    1. This is utter bullshit…come and survey shops which are located in locality , residential areas..u will come to know the truth and illiteracy rate of people’ there

Comments are closed.