हरिद्वार पुलिस ने जुर्स कंट्री स्थित स्कूल के चेयरमैन व प्रबन्धक के खिलाफ किया दर्ज

ख़बर शेयर करें

देहरादून हरिद्वार की थाना ज्वालापुर पुलिस ने शहर के नामी जूर्स कंट्री स्थित दा विजडम ग्लोबल स्कूल के चेयरमैन व प्रधानाचार्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। यह मुकदमा स्कूल में ही काम कर चुकी एक महिला प्रशासनिक अधिकारी की शिकायत पर ज्वालापुर पुलिस ने दर्ज किया है। ज्वालापुर थाना पुलिस ने जानकारी देते हुये बताया है कि स्कूल के चेयरमैन उमेश चंद जैन व प्राचार्य संजय देवांगन ने महिला अधिकारी पर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डाला था। आरोप है कि मना करने पर पीडिता को  बंधक बनाकर गाली-गलौच करने के साथ साथ धमकी भी दी गई थी। ज्वालापुर थाना पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

सिडकुल निवासी महिला ने थाना पुलिस को तहरीर देते हुये बताया है कि उसकी जूर्स कंट्री स्थित दा विजडम ग्लोबल स्कूल में एडमिशन हैड के पद पर नियुक्त हुई थी आरोप है कि मार्च 2022 से स्कूल के चेयरमैन उमेशचन्द जैन उर्फ यूसी जैन जो कि मित्र वाटिका निकट रानीपुर मोड़ हरिद्वार में रहते है ने शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव बनाया औरर यौन उत्पीड़न शुरू कर दिया। र व्हाट्सएप पर भी मैसेज भेजे। जिसकी शिकायत उन्होंने प्रधानाचार्य संजय देवांगन निवासी जूर्स कंट्री ज्वालापुर से की। इसके बाद,प्रधानाचार्य ने सहानुभूति दिखाने की आड में गलत निगाह रखते हुये गलत तरीके से छूने का प्रयास किया । पीडिता से दोस्ती का आफर करते हुए शारीरिक संबंध बनाने के लिए कहा गया था। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि तहरीर के आधार पर स्कूल के चेयरमैन उमेशचन्द जैन निवासी मित्र वाटिका निकट रानीपुर मोड हरिद्वार व प्रधानाचार्य संजय देवांगन निवासी जूर्स कंट्री ज्वालापुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है मामले की जांच की जा रही है

Sudeep Jain Samachar Plus9897574333,9456501791