देहरादून राजधानी दून में सीएम पुष्कर सिंह धामी की फ्लीट को ले जाने में हुई चूक मामले में थाना प्रभारी नेहरू कॉलोनी मुकेश त्यागी को हटाने के साथ ही सस्पेंड कर दिया गया है
जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सीएम आवास से दून यूनिवर्सिटी में आयोजित ईगास कार्यक्रम में शिरकत करने जा रहे थे थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस ने मुख्यमंत्री की फ्लीट को रिस्पना पुल से लिया और दून यूनिवर्सिटी के लिए रवाना हो गई दून यूनिवर्सिटी जाते समय मार्ग में बने बैरियर के चलते पायलट में लगे जिप्सी वाहन की हेड लाइट बंद हो गई अंधेरे में सब अंधकारमय स्थिति जैसे हालात हो गए। और कार्यक्रम स्थल से पहले चौराहों पर जहां से 5 रास्ते जाते हैं वहां की स्ट्रीट लाइटें पहले से ही बंद थी। ऐसे में पायलट वाहन चालक असमंजस में पड़ गया और गलत मार्ग पर ले जाने के कारण मुख्यमंत्री की पूरी फ्लीट को बैक कराना पड़ा। इसे असुविधा व मुख्यमंत्री की सुरक्षा में चूक से जोड़कर देखते एसएसपी ने थाना प्रभारी नेहरू कॉलोनी को लाइन हाजिर करने के साथ ही सस्पेंड कर दिया है।