10 वी का छात्र 12 वी के छात्र की हत्या करने पहुंचा असलहा लेकर

ख़बर शेयर करें

10वीं का छात्र 12 के छात्र की हत्या करने तमंचा लेकर पहुंचा स्कूल, डीएम का एक्शन, बनाई जांच कमेटी

हरिद्वार 10वीं का छात्र 12 वीं के छात्र की हत्या करने के लिए तमंचा लेकर स्कूल पहुंच गया। मामला जब खुला जब स्कूल के एक दोस्त को इसका पता चला और साथी छात्र ने इसकी शिकायत स्कूल प्रशासन ने की।
जवाहर नवोदय विद्यालय रोशनाबाद में कक्षा दस का छात्र के पास से विद्यालय प्रशासन ने एक देशी तमंचा और दो जिंदे कारतूस बरामद किए है। तमंचा कक्षा 12 के छात्र को आतंकित करने के लिए लाया गया था। सिडकुल पुलिस ने विद्यालय के प्राचार्य की शिकायत पर कक्षा दस के एक छात्र के खिलाफ केस दर्ज कराया है। घटना शुक्रवार सुबह की बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक दिवाली की छुट्टियां खत्म होने के बाद मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के गांव मुण्डलना निवासी कक्षा दस का छात्र गुरुवार को वापस विद्यालय लौट आया था। बताया जा रहा है कि छात्र अपने घर से एक तमंचा एंव दो जिंदा कारतूस लेकर आया था। तमंचा अपने दोस्त के बॉक्स में रख दिया था। दोस्त ने तमंचा देख अपने परिजनों को छात्र की शिकायत कर दी। शुक्रवार सुबह परिजन विद्यालय पहुंच गए। जानकारी प्राचार्य को दी गई तो उसके होश उड़ गए। मामले की जानकारी जिलाधिकारी को दी गई। डीएम के आदेश पर चार सदस्यीय कमेटी गठित कर जांच की गई। तो करीब तीन घंटे चली छानबीन में आरोपित छात्र के दोस्त के बॉक्स से तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए। थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार उनियाल ने बताया कि प्राचार्य महेंद्र सिंह की शिकायत पर कक्षा 10 के छात्र के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया है आरोपित को कोर्ट में पेश किया जाएगा।