राष्ट्रपति उपचुनाव में कांग्रेस ने की क्रॉस वोटिंग,कौन है पार्टी लाइन के खिलाफ

ख़बर शेयर करें

देहरादून। राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी बड़ी खबर


उत्तराखंड में मुर्मू के पक्ष में हुई क्रॉस वोटिंग


उत्तराखंड में 70 में से 67 विधायकों ने की थी वोट


कांग्रेस के दो, बीजेपी का एक MLA नहीं कर पाया था वोट


मुर्मू को दो निर्दलीय, दो बसपा MLA ने भी दिया था समर्थन


मुर्मू को 50 वोट के बजाए मिले 51 वोट


विपक्षी कैंडीडेट को 17 के बजाए मिले 15 वोट


एक वोट इनवेलिड घोषित,


कांग्रेस के एक से दो MLA ने की क्रॉस वोटिंग


बड़ा सवाल आखिर कौन है कांग्रेस का विभीषण