देहरादून राजधानी दून से चलकर निजामुद्दीन होते हुए कोटा जाने वाली नंदा देवी एक्सप्रेस 13 सितंबर से दोबारा चल सकती है रेलवे बोर्ड के पूर्व में लिए गए फैसले के क्रम में 40 और नई ट्रेनों के संचालन पर सहमति बनी है इसको लेकर रेलवे का एक आर्डर भी जारी हो गया है ट्रेन नियमित होगी और प्रतिदिन देहरादून से चलकर कोटा और कोटा से चलकर देहरादून भी आएगी हालांकि इस समय क्या होगा यह अभी तक निर्धारित नहीं हो सका है हालांकि माना जा रहा है कि ट्रेन का संचालन पुराने समय पर हो सकता है आपको बताते चलें धूम से दिल्ली जाने वाले और दिल्ली से दून आने वालों के लिए ट्रेन बेहद अहम थी और कोटा तक इसका संचालन होने के बाद छात्रों के लिए और राजस्थान जाने वालों के लिए भी बहुत अहम ट्रेन हो गई है।