एसएसपी टिहरी नवनीत सिंह के निर्देशों का असर 4 दिन में नशे के खिलाफ हुआ बड़ा एक्शन

ख़बर शेयर करें
एसएसपी टिहरी नवनीत सिंह

नवनीत सिंह भुल्लर, एसएसपी, टिहरी  के नेतृत्व में अवैध नशे के विरुद्ध टिहरी पुलिस को मिल रही है लगातार बड़ी सफलताएं। मात्र 04 दिनों के भीतर मादक पदार्थों के 05 मामलों में बरामद की गई ₹ 5,00,000/-(पांच लाख) की अवैध चरस व 10 लीटर कच्ची शराब
              नवनीत सिंह भुल्लर (पूर्व कमांडेंट, एसडीआरफ) द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के तौर पर जनपद टिहरी गढ़वाल की कमान संभाली गई थी तथा तददिनांक को ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुलिस कार्यालय टिहरी में प्रेसवार्ता आयोजित कर मादक पदार्थों यथा:- ड्रग्स, शराब आदि की रोकथाम तथा मादक पदार्थों से संबंधित तस्करों पर प्रभावी कार्यवाही को अपनी प्राथमिकता में गिनाया था।*
               *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा दिनांक 20.12.2021 को जनपद के समस्त थानाध्यक्षों की गोष्ठी लेते हुए मादक पदार्थों तथा उनसे संबंधित तस्करों/व्यक्तियों पर अभियान चलाकर कठोर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।*


                दिनांक 20.12.2021 से 24.12.2021 के मध्य मात्र 04 दिनों के भीतर 05 मामलों में 05 तस्करों की गिरफ्तारी करते हुए उनके कब्जे से लगभग ₹ 5,00,000/- की कुल 4 किलो 930 ग्राम अवैध चरस तथा 10 लीटर कच्ची शराब बरामद कर मादक पदार्थ तस्करों की कमर तोड़ दी। कार्यवाही का विवरण इस प्रकार है
➡️ *दिनांक 20.12.2021 को थाना लंबगांव पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त से ₹ 1,10,000/- की 1.100 किग्रा चरस बरामद।*
➡️ *दिनांक 23.12.2021 को नरेंद्रनगर पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तों से ₹ 2,10,000/- की अलग-अलग 1.020 Kg व 1.018 kg कुल 2.038 kg अवैध चरस बरामद।*
➡️ *दिनांक 24.12.2021 को थाना घनसाली पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त से ₹ 1,79,000/- की 1.792 Kg अवैध चरस व थाना थत्यूड़ पुलिस द्वारा एक अभियुक्त से 10 लीटर कच्ची शराब बरामद।*