केंद्र सरकार ने टिवट कर शिक्षा विभाग के अफसरों को बधाई दी।
देहरादून राज्य के शिक्षा विभाग के लिये इससे गौरवपूर्ण पल नही हो सकता है। जब उसकी लॉकडाउन में की गई अनूठी पहल को केंद्र ने भी सराहा है। इतना ही आफिशियल ट्विवटर एकाउंट से जारी टिवट में सिर्फ उत्तराखंड राज्य का ही जिक्र किया गया है। दरअसल राज्य शिक्षा विभाग ने लॉकडाउन में भी मिड़ डे मिल का पैसा जरूरतमंद बच्चों के खातों तक पंहुचा दिया। सचिव शिक्षा आर मीनाक्षी सुंदरम की प्लानिंग इसके पीछे अहम रही है। यही वजह रही की लॉक डाउन जैसी मुश्किल परिस्थितियो में भी 38 करोड रूपये जरूरतमंद बच्चों के खातो में पंहुच गये ।
सचिव शिक्षा आर मीनाक्षी सुंदरम ने बताया कि शिक्षा विभाग दो तरीकों से पैसा बच्चों के भोजन के लिये देता है। एक पैसा वो खाध्य विभाग को देता है जिससे अनाज खरीदकर स्कूलो तक पंहुचाता है। दूसरा पैसा भोजन पकाने के लिये खातो में पंहुचाया जाता है। चूंकि शिक्षा विभाग के पास पहले से ही खातेे सभी बच्चों से संबंधित थे । लिहाजा पैसा सीधे बच्चों के खातो में भेजा गया ताकि मिडडे मील भोजन योजना की मूल भावना बनी रही। बच्चों का ड्राप आउटरेट कम से कम हो। ये व्यवस्था सफल रही है। आज आया ट्विवट पूरे विभाग को और प्रोत्साहित करने के साथ ही और बेहतर काम करने की दिशा में प्रोत्साहित करेगा।
बहुत आनन्द दाई पल
Great wrok
Great initiative.