देहरादून राजधानी के कोतवाली थाना क्षेत्र के कांवली रोड पर कल मिली 72 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति ब्रजभूषण लाला के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट व स्थानीय महिला के बयान के अनुसार शारिरिक संबंध बनाते समय 72 वर्षीय ब्रजभूषण लाला परलोक सिधार गये। पुलिस को कल ही मौके से स्थिति संदेहास्पद लग रही थी। गुरुवार रात ब्रजभूषण के बुलावे पर आई महिला ने ये खुलासा किया है।
पीआरओ सेल ने जानकारी देते हुये बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह सिद्ध हुआ कि मृतक की ना तो गला घोट कर हत्या हुई है एवं ना ही मुंह दबाकर एवं मृतक के शरीर पर भी किसी प्रकार के चोट के निशान नहीं थे। मृतक की उम्र भी अधिक थी औरअब तक की विवेचना में कोई रंजिश या प्रॉपर्टी विवाद प्रकाश में नही आया है। उक्त घटना के संबंध में आसपास के लोगों से भी पूछताछ की गई एवं घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी चैक किए विवेचना के दौरान प्रकाश में आया कि एक महिला का मृतक के घर पर आना जाना था जो मृतक के देखभाल करती थी, उक्त महिला को पूछताछ हेतु लाया गया।
उक्त महिला से गहनता से पूछताछ की गयी, महिला द्वारा बताया गया कि वह मृतक बृजभूषण से कई सालों से परिचित थी एवम मृतक के साथ उसके घर पर उसकी देख भाल करती थी। बुजुर्ग अक्सर महिला से शारिरिक संबंध बनवाता था। बुजुर्ग मानसिक रूप से कुछ अस्वस्थ्य भी बताया जाता है। कई बार इससे पूर्व में भी वो ऐसा करते समय बेहोश हो चुका है।गुरुवार रात भी वो शारिरिक संबंध बनाते समय बेहोश हो गया था और महिला स्वयं डरकर मौके से भाग गई थी। मृतक ने ही स्वयं ही अपने हाथ ही शारिरिक संबध बनाते समय बंधवाये थे । अब ये स्पष्ट हो चुका है कि बुजुर्ग की हत्या नही हुई है। हलांकि मामले में अभी जांच जारी है।