अवैध खनन के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए दून पुलिस द्वारा 05 ट्रैक्टर ट्रॉलियों को किया गया सीज

ख़बर शेयर करें

अवैध खनन के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए दून पुलिस द्वारा 05 ट्रैक्टर ट्रॉलियों को किया गया सीज

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने- अपने थाना क्षेत्रो में अवैध खनन/ ओवरलोडिंग करने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है, जिसके तहत दिनांक 05/10/23 की रात्रि पुलिस द्वारा अलग-अलग थाना क्षेत्रों में अवैध खनन में लिप्त 05 ट्रैक्टर ट्रॉलियों को सीज किया गया।

1- कोतवाली विकासनगर

अवैध खनन में 04 ट्रैक्टर ट्रॉलियां सीज

दिनांक 05/10/23 के रात्रि थाना विकासनगर पुलिस द्वारा अवैध खनन/ ओवरलोडिंग वाहनों की चेकिंग के दौरान 04 ट्रैक्टर ट्रॉलियों को अवैध खनन में सीज किया गया।

विवरण सीज वाहन

1- UK 16 CA 2766
2- UK 16 E 9769
3- A/F EZ 5003/SFK 39457
4- A/F DZZDK136516053

2- थाना रायपुर

अवैध खनन में 01 टैक्टर ट्रॉली को रायपुर पुलिस नें किया सीज

दिनांक 05/10/23 की रात्रि थाना रायपुर पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान गूलर घाटी रोड से 01 ट्रैक्टर ट्राली को अवैध खनन में सीज किया गया।

सीज़ टैक्टर ट्रॉली का विवरण

1- UK 07 CC 0767