उत्तराखंड शासन ने किए 43 तबादले

ख़बर शेयर करें

देहरादून उत्तराखंड शासन ने देर रात 43 अफसरो के तबादले किये है इसमें अधिकतर pcs अफसर है।त्रिवेंद्र राज में ताकतवर रही राधिका झा दिल्ली की जिम्मेदारी लेने में पुष्कर राज में भी सफल हो गई है।जबकि गृह से हटने का सदमा न झेल पा रहे नितेश झा ने पंचायती राज त्याग दिया है

निदेशक शहरी विकास का पद ले लिया गया है। प्रभारी सचिव विजय कुमार) यादव से निर्देशक कौशल विकास हटा दिया गया है। आशीष कुमार श्रीवास्तव को अपर सचिव नियोजन का पद भी दिया गया है। अपर सचिव नितिन भदौरिया को पंचायती राज के साथ निदेशक स्वजन भी दिया है।

अपर सचिव उदाज सिंह से पेयजल ( नमामि गंग) व निदेशक स्वजल का पद हटा दिया गया है। अपर सचिव प्रशांत कुमार आर्य से श्रम, महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास निर्देशक कम बीमा योजना व निदेशक उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद के पद हटाकर उन्हें सीडीओ पौड़ी बनाया गया है। अपर सचिव झरना कमठान से तकनीको शिक्षा का जिम्मा हटा दिया गया है। अपर सचिव मायावती दंकरियाल को ग्रामीण निर्माण विभाग भी दिया गया है। ललित मोहन स्थाल को क्षेत्रीय खाद्य नियंत्रक कुमाऊं के पद से निदेशक शहरी विकास के पद पर भेजा गया है।

संजय कुमार को अपर आयुक्त कुमाऊ व संयुक्त निदेशक उत्तराखंड प्रशासनिक अकादमी नैनीवाल से हटाकर श्रमायुक्त हल्द्वानों के पद पर भेजा गया है। मेहरबान

सिंह बिष्ट को अपर सचिव पेयजल का काम भी दिया गया है। विष्ट त्रिवेद्र सरकार में कद्दावर नौकरशाहों में से थेच तिवारी को अधिशासी निर्देशक किच्छा शुगर मिल से निदेशक आईसीडीएस के पद पर भेजा गया है। विनोद गिरी गोस्वामी को निदेशक कौशल विकास एवं प्रशिक्षण हल्द्वानी के पद पर भेजा गया है।

प्रकाश चंद को अपर आयुक्त कुमाऊँ संयुक्त निदेशक उत्तराखंड प्रशासनिक अकादमी नैनीताल बनाया गया है। भगवत किशोर मिश्रा को अपर सचिव महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास श्रेप कुमार को अपर सचिव श्रम व निर्देशक कर्मचारी बीमा योजना, बंशीलाल राणा को संभागीय खाद्य नियंत्रक महवाल संभाग, नरेंद्र सिंह को अपर आयुक्त गढ़वाल मंडल, हरक सिंह रावत को अपर सचिव शहरी विकास, बौएल फ़िरमाल को निर्देशक दुग्ध विकास एवं निदेशक महिला डेयरी हल्द्वानी चंद्र सिंह धर्मशक्त को निर्देशक पंचायती राज जीवन सिंह नगन्याल को संभागीय खाद्य नियंत्रक कुमाऊ संभाग, ललित

नारायण मिश्रा को एडीएम वित्त एवं राजस् ऊधमसिंह नगर, विप्रा त्रिवेदी को जीएम गढ़वाल मंडल विकास निगम, शिव कुमार लिखा है कि कुछ बरनवाल को एडीएम प्रशासन देहरादून, इस मामले में केंद्र रामजी शरण शर्मा को एडीएम टिहरी इला का हवाला देकर गिरी को एडीएम पौड़ी, मोहम्मद नासिर को उपायुक्त भूमि व्यवस्था राजस्व परिषद कृष्ण कुमार मिश्र को एडीएम प्रशासन नैनीताल, प्यारे लाल शाह को एडीएम प्रशासन हरिद्वार, वीर सिंह को एडीएम वित्त एवं राजस्व हरिद्वार, त्रिलोक सिंह को अधिशासी निदेशक किच्छा चीनी मिल, मोहन सिंह बनिया को नगरायुक्त ऋषिकेश बनाया गया है।

शिव चरण द्विवेदी को एडीएम चंपावत, प्रकाश चंद्रदुम्का को संयुक्त मुख्य प्रशासक उत्तराखंड आवास एवं नगर विकास प्राधिकरण के प्रभारी सचिव उत्तराखंड राज्य सूचना आयोग बनाया गया है। 

फैिलाश सिंह टोलिया को बाजपुर चीनी मिल का प्रधान प्रबंधक चंद्र सिंह मर्तोलिया को एडीएम अल्मोड़ा व अधिशासी निदेशक राजस्व पुलिस एवं भूलेख सर्वेक्षण प्रशिक्षण संस्थान अल्मोड़ा उत्तम सिंह चौहान को सचिव हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण तथा अपर मेलाधिकारी कुंभ मेला हरिद्वार बनाया गया है। जगदीश चंद्र को कोटद्वार नगरायुक्त बनाया