25 हजार का इनामी एसटीएफ ने लखनऊ से दबोचा

ख़बर शेयर करें

हरिद्वार जनपद से 20 वर्ष से डकैती का वांछित अपराधी /25 हजार का इनामी बदमाश लखनऊ से एसटीएफ द्वारा किया गया गिरफ्तार

अवगत कराना है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय एसटीएफ के निर्देशानुसार इनामी/ वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए हैं

उक्त निर्देशों के क्रम में एसटीएफ
टीम वांछित एवं इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत है इसी क्रम में एसटीएफ टीम को सूचना प्राप्त हुई की थाना गंगनहर से वर्ष 2002 से डकैती की घटना को अंजाम देकर फरार शातिर अपराधी परवेज उर्फ परू उर्फ रियासत पुत्र सदन पठान निवासी ग्राम फैजपुर थाना मुगलपुरा जिला मुरादाबाद जो कि 25 हजार का इनामी है पिछले 20 सालों से वांछित चल रहा है

एसटीएफ टीम को सूचना प्राप्त हुई थी थाना गंगनहर पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 162/2002 धारा 395 397 ipc मैं वांछित अपराधी पपरवेज जो कि वर्ष 2002 से फरार चल रहा था एवं थाना गंगनहर पुलिस द्वारा जिसकी तलाश में गिरफ्तारी वारंट जारी किया था वर्ष 2003 में ही अभियुक्त परवेज के घर की कुर्की भी हुई थी अभियुक्त परवेज उर्फ परू के विरुद्ध मफरूरी में दिनांक 15 जून 2022 को आरोप पत्र प्रेषित किया गया था

अभियुक्त तब से अभी तक लगातार फरार चल रहा था एवं विगत 20 वर्षों से पुलिस उक्त परवेज को तलाश कर रही थी

उक्त परवेज के संबंध में सूचना प्राप्त हुई कि लखनऊ में नाम बदलकर छिप कर रहा है

उक्त सूचना के आधार पर एसटीएफ देहरादून से एक टीम लखनऊ पहुंची एवं मुखबिर की सूचना के आधार पर परवेज उर्फ परू उपरोक्त को दिनांक 20 दिसंबर 2022 को लखनऊ से शाम लगभग 7:00 बजे गिरफ्तार किया गया

गिरफ्तार अपराधी का नाम

परवेज उर्फ परू उर्फ रियासत पुत्र सदन पठान निवासी ग्राम फैजपुर थाना मुगलपुरा जनपद मुरादाबाद उम्र करीब 50 वर्ष

अपराधिक इतिहास

अभियुक्त द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर दिनांक 10 अगस्त 2002 पूर्वी अम्बर तालाब रुड़की में एक घर में घुसकर /मारपीट कर बंधक बनाकर डकैती की घटना को अंजाम दिया गया था जिस संबंध में थाना गंगनहर पर मुकदमा 162/2002 धारा 395/397 ipc दर्ज किया गया था उक्त अपराध में परवेज के साथी सह अभियुक्त 1 राशिद पहलवान उर्फ पठान 2 जमील उर्फ छोटा 3 नदीम उर्फ संजय 4 आमीर उर्फ नैना 5 तनवीर उर्फ गुड्डू उर्फ हैदर उर्फ हकला को हरिद्वार पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था लेकिन अभियुक्त परवेज तब से लगातार फरार चल रहा था जिसकी पुलिस द्वारा कुर्की भी की जा चुकी थी अभियक्त तब से लखनऊ में नाम बदल कर रह रहा था

अभियुक्त के साथी नदीम का वर्ष 2006 में मुरादाबाद एनकाउंटर हो गया था

अभियुक्त के विरुद्ध थाना मुरादाबाद में हत्या लूट डकैती एवं मारपीट के कई आपराधिक मामले दर्ज हैं अभियुक्त सन 1990 से 2000 के दशक में मुरादाबाद का एक शातिर अपराधी रहा था जिसके द्वारा गिरोह बनाकर संगीन अपराध किये जाते थे

अभियुक्त परवेज के पिता सदन की हत्या हुई थी एवं हत्या का बदला लेने के लिए अभियुक्त द्वारा जिनकी भी हत्या की गई थी

पुलिस टीम

1 निरीक्षक अबुल कलाम
2 उप निरीक्षक यादवेंद्र बाजवा
3 उप निरीक्षक दिलबर नेगी
4 हेड कांस्टेबल संजय कुमार
5 कांस्टेबल महेंद्र सिंह नेगी