21 वी प्रादेशिक पुलिस फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ समापन

ख़बर शेयर करें

पुलिस लाइन हरिद्वार रोशनाबाद मैं आयोजित 21वीं प्रादेशिक अंतर जनपदीय वाहिनी पुलिस फुटबॉल प्रतियोगिता 2023 का विधिवत हुआ समापन

चार दिन चली प्रतियोगिता के विभिन्न चरणों में अलग-अलग टीमों को हराकर फाइनल में देहरादून से भीड़ा हरिद्वार

ग्रुप स्टेज में शानदार सफर तय कर फाइनल में पहुंची दोनों टीमों के बीच देखने को मिली कड़ी टक्कर

समापन समारोह में जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल बने मुख्य अतिथि, एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने किया मुख्य अतिथि का जोरदार स्वागत

मुख्य अतिथि के हाथों ट्रॉफी पाकर झूम रही विजेता टीम के साथ नाचे दर्शक

हरिद्वार पुलिस

दिनांक 30.09.2023 से प्रारम्भ हुई 21वीं0 प्रादेशिक अंतर जनपदीय वाहिनी पुलिस फुटबॉल प्रतियोगिता का आज हरिद्वार एवं जनपद देहरादून पुलिस के बीच फाइनल मेच खेला गया। पुलिस लाइन रोशनाबाद के फुटबाल ग्राउंड में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में देहरादून की टीम द्वारा हरिद्वार की टीम को 3-0 से मात देकर विजेता बनने का गौरव हासिल किया।

फाइनल मुकाबले को देखने पहुंचे मुख्य अतिथि जिलाधिकारी हरिद्वार धीराज सिंह गर्ब्याल का एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा स्वागत किए जाने के पश्चात खेले गए मुकाबले में खिलाड़ियों के साथ-साथ दर्शकों का उत्साह भी अपने चरम पर देखने को मिला।

मार्च ऑफ सेरेमनी के दौरान विजेता ट्रॉफी हाथ में आते ही खिलाड़ी एवं दर्शक ने उत्साहपूर्ण माहौल में जीत का जश्न मनाया एवं एक-दूसरे को बधाई देकर गले लगाया।

मुख्य अतिथि तथा प्रतियोगिता सचिव द्वारा इस दौरान खेल भावना का परिचय देने पर सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए पुरस्कृत करने के पश्चात फुटबाल प्रतियोगिता का विधिवत समापन की घोषणा की।

विवरण
फुटबॉल प्रतियोगिता में जनपद पुलिस /वाहिनी से कुल 13 टीमों द्वारा प्रतिभाग किया गया। सभी टीमों द्वारा खेल भावना का परिचय देते हुए आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया गया।

तीसरे दिन सेमी फाइनल मुकाबले में पहुंची 4 टीमों के बीच भी काफी रोमांचक मैच हुआ।

सेमी फाइनल मुकाबले में एक और हरिद्वार v/s उधमसिंगनगर पुलिस पूरे मैच में 2-2 से बराबरी पर रही जिसके बाद पेनल्टी शूटआउट में हरिद्वार पुलिस ने मैच अपने नाम किया।
वहीं दूसरी ओर देहरादून v/s 31वीं वाहिनी पीएसी के बीच हुए मुकाबले में देहरादून ने 31 वीं वाहिनी पीएसी को 4-1 से करारी शिकस्त देते हुए फाइनल में जगह बनाई।

प्रतियोगिता में निम्न जनपद/ वाहनी की टीमों द्वारा प्रतिभाग किया गया-

1- जनपद अल्मोड़ा
2- जनपद देहरादून
3- जनपद पौड़ी
4- जनपद पिथौरागढ़
5- जनपद टिहरी
6- जनपद उधम सिंह नगर
7-31वीं वाहिनी पीएसी
8-40वीं वहिनी पीएसी
9-46वीं वाहिनी पीएसी
10- आईआरबी-प्रथम
11- आई0आर0बी0 द्वितीय
12- जनपद हरिद्वार
13- जीआरपी उत्तराखण्ड