ख़बर शेयर करें

फर्जी दस्तावेजों के आधार पर जमीनों की खरीद फरोख्त एवं अवैध रूप से कब्जा करने कामास्टरमाइण्ड मुख्य अभियुक्त असद खान पुत्र असलम खान को बुग्गावाला पुलिस द्धारा फ्रैन्ड्स कॉलोनी नई दिल्ली से किया गया गिरफ्तार

दिनांक 15/06/22 को वादी जुल्फान पुत्र कलीम निवासी लाल वाला मजबता थाना बुग्गावाला जनपद हरिद्वार ने थाने आकर एक लिखित तहरीर दी कि प्रार्थी की जमीन ग्राम नौकरा ग्रन्ट मे जिसका खसरा सं0 303, 301ख, 301क जो जुल्फान व शाहनवाज निवासी लालवाला मजबता तहसील भगवानपुर उपरोक्त रकबा न0 की भूमि 37 विघा इस जमीन पर अरशद खान पुत्र अशलम खान निवासी लाल वाला मजबता व रमेश पटवारी (ज्वालापुर) व श्याम लाला निवासी बादीवाला ने आपस मे मिलकर कूटरचित दस्तावेज तैयार कर मेरे एवम मेरे भाई के फर्जी हताक्षर बनवाकर जिला अधिकारी महोदय हरिद्वार से परमिशन करा दी और उसके बाद उस भूमि को अपनी भूमि बताकर सोदा कर दिया जिसके बदले मुदित कोहली पुत्र प्रनीत कोहली निवासी 31 श्री राम रोड सिविल लाइन एस0ओ0 नौर्थ दिल्ली से 95 लाख रुपये हड़प लिए इस सम्बन्ध में प्रनीत कोहली द्वारा भी थाने पर FIR दर्ज कराई गई है। महोदय अरसद खान द्वारा बुग्गावाला क्षेत्र मे कई लोगो से इसी परकार धोखाधड़ी कर रखी है। वादी की तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0 49/22 धारा 420/467/468/471 भादवि पंजीकृत किया गया । नामजद अभियुक्त असद खान पुत्र असलम खान निवासी लालवाला मजबता थाना बुग्गावाला जिला हरिद्धार के विरूद्ध पूर्व में भी जमीनों के खरीद फरोख्त में धोखा धड़ी करने के सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 41/2022 धारा 420/504/506 भादवि एवं मु0अ0सं0 46/2022 धारा 420/447/504/506 भादवि पंजीकृत हैं तथा जनपद सहारनपुर उ0प्र0, हरिद्धार के थाना बुग्गावाला क्षेत्र में कई और भी शिकायतें जमीनों पर कब्जा करने एवं बाहरी व्यक्तियों को जमीनें दिखाकर उनसे करोड़ों में रूपये लेकर उन्हें जमीने ना देना व लोगों का पैसा हड़पने के सम्बन्ध में कई शिकायते प्राप्त हो रही थी। अपराध की पुनरावृत्ति करने के कारण श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद हरिद्वार द्धारा संज्ञान लेते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय को अपने निकट परिवेक्षण में पंजीकृत अभियोगों की स्वयं समीक्षा कर साक्ष्यों के आधार पर अभियुक्त गणों के शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिये गये । श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय द्धारा क्षेत्राधिकारी बुग्गावाला एवं थानाध्यक्ष बुग्गावाला को तत्काल टीम बनाकर अभियुक्त गणों की गिरफ्तारी के निर्देश दिये गये परिणाम स्वरूप गठित टीम द्धारा साक्ष्य संकलित करते हुए सुराग रसी पता रसी करते हुए मुख्य अभियुक्त असद खान के सम्भावित सभी ठिकानों पर सतर्क निगरानी रखकर लाभप्रद सूचनायें प्राप्त की गयी परिणाम स्वरूप दिनांक 29/06/2022 को अभियुक्त असद खान उपरोक्त को विरूद्ध साक्ष्य संकलित कर 5 महारानी बाग NFC नई दिल्ली से गिरफ्तार किया गया अभियुक्त को वास्ते रिमाण्ड श्रीमान सक्षम न्यायालय में पेश किया जा रहा है ।

गिरफ्तार अभियक्त का नाम पता
असद खान पुत्र असलम खान निवासी लालवाला मजबता थाना बुग्गावाला जिला हरिद्धार ।

अभियुक्त का आपराधिक इतिहास
1-मु0अ0सं0 41/2022 धारा 4208504/506 भा0द0वि0
2-मु0अ0सं0 46/22 धारा 420/447/504/506 भा0द0वि0
3-मु0अ0सं0 49/22 धारा 420/467/468/471 भा0द0वि0

नोट अभियुक्त का उत्तर प्रदेश दिल्ली, उत्तराखण्ड से आपराधिक इतिहास की जानकारी ली जा रही है। संगठित अपराध करने के साक्ष्य एवं अभियोग पंजीकृत प्राप्त होने पर उच्चाधिकारी गणों के निर्देशों के अनुपालन में अभियुक्त गणों के विरूद्ध गैंगस्टर की कार्यवाही अमल में लायी गयी ।
पुलिस टीम
1-श्री पी0डी0 भट्ट(थानाध्यक्ष बुग्गावाला)
2-उ0नि0 सतेन्द्र बुटोला (चौकी प्रभारी अमानतगढ़)
3-उ0नि0 बुद्धि सिहं पंवार
4-का0 460 विनोद कुण्डलिया
5- का0 943 विजय सिंह
6-का0 चालक योगेन्द्र सिहं विष्ट