उत्तराखंड में 1 लाख 13 हज़ार लोगो ने लगवाया टीका

ख़बर शेयर करें

टीकाकरण का बना रिकॉर्ड: उत्तराखंड में 851 केंद्रों पर 1.13 लाख लोगों ने लगवाया कोरोना का टीका

स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ.तृप्ति बहुगुणा ने बताया कि पहले दिन प्रदेश में 1.13 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई गई। जिसमें 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों की संख्या 1.01 लाख लोग हैं। जबकि शेष 45 से अधिक आयु वर्ग के हैं।

प्रदेश भर में 851 केंद्रों पर टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है।जिसमें 30 टीकाकरण केंद्र निजी अस्पतालों में संचालित हैं। प्रदेश में अब तक 18 से 44 आयु वर्ग में 7.9 लाख लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है। जबकि इस आयु वर्ग में 30 हजार से अधिक लोगों को दूसरी डोज लग चुकी है।