वनवासी संस्कृति विश्वविद्यालय से रात्रि में गुम हुए 03 बच्चों को प्रेमनगर पुलिस द्वारा किया गया सकुशल बरामद

ख़बर शेयर करें

देहरादून देर रात्रि थाना प्रेमनगर पर सूचना प्राप्त हुयी कि वनवासी संस्कृति विश्वविद्यालय झाझरा में अध्यनरत 3 छात्र जो की नाबालिक है तथा जिनकी उम्र 12 वर्ष है,बिना बताये कहीं चले गये हैं।इस सूचना से उचाधिकारीगण को अवगत कराते हुए तत्काल थानाध्यक्ष प्रेमनगर मय पुलिस के मौके पर पहुंचे तथा बच्चों की तलाश हेतु आसपास के क्षेत्र के cctv कैमरे देखे गए व सभी थानों तथा संभावित स्थानों में छात्रों के फोटो सर्कुलेट की गयी तथा संभावित स्थान जैसे रेलवे स्टेशन व आईएसबीटी के लिए तुरंत टीमें रवाना की गई । टीमों द्वारा क्षेत्र के आस पास के CCTV कैमरों को चैक किया गया तथा बच्चों की फोटो दिखाते हुए पूछताछ की गई , परिणामस्वरूप उक्त तीनों बच्चे रेलवे स्टेशन के पास त्यागी रोड पर होना ज्ञात हुआ,जिनको मौके पर जाकर सकुशल बरामद किया गया , जिसकी सूचना परिजनो को दी गई। उक्त बच्चो को सकुशल आज दिनांक 7-7-23 को परिजनो के सुपुर्द किया गया। बच्चो को त्वरित कार्यवाही कर ढूंढने पर वनवासी संस्कृत विश्वविद्यालय के प्रबंधन, प्रेमनगर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रेमनगर पुलिस टीम की प्रशंसा की गई।

बरामद नाबालिक बच्चे
1-मालो तक्कर पुत्र मालो पोल उम्र 13 वर्ष
2-तर्जोश पुत्र तार तालेन उम्र 13 वर्ष
3-तारजाथ पुत्र तारतगी उम्र 12 वर्ष
निवासीगण पापुमपरे इटानगर अरूणाचल प्रदेश

पुलिस टीम
1-श्री पी0डी0 भट्ट(थानाध्यक्ष प्रेमनगर)
2-प्रवीण पुंडीर(व0उ0नि0 प्रेमनगर)
3-उoनिo दीपक मैठाणी चौकी प्रभारी झाझरा
4-उ0नि0 जगमोहन सिंह
5-हे0का0 महेंद्र
6-चालक का0 जी0एस0सैनी