जाम का झाम-एसपी ट्रैफिक करेंगें स्मार्ट सिटी के अफसरों से कोर्डिनेट जनता को मिले राहत-डीआईजी

ख़बर शेयर करें

देहरादून राजधानी में अतिक्रमण हटाओ अभियान के बीच स्मार्ट सिटी के कार्यो ने जनता के लिये जीवन कष्टकारी बना दिया है। त्यौहारी सीजन के साथ ही राजधानी की सडकों पर जाम सुरसा के मुंह से भी लंबा होता जा रहा है। लग रहे जाम के लिये वैकल्पिक व्यवस्था बनाने व जनता को राहत देने के लिये भी विधिवत योजना बनाने के निर्देश डीआईजी दून अरूण मोहन जोशी ने एसपी ट्रैफिक को दिये है।

राजधानी में अनलॉक 5 के साथ ही जाम का तोहफा आया है लग रहे जाम से निजात दिलाने के लिये पुलिस तमाम प्रयास तो कर रही है लेकिन सीमित सडकों की चौडाई और घंटाघर व आसपास के संपर्क मार्गों पर चल रहा स्मार्ट सिटी के काम चुनौती बने हुये है। इससे वाहन रेंगने के लिये भी तरस रहे है। आपको बताते चलें कि कुछ दिनों पूर्व जिलाधिकारी डॉ आशीष श्रीवास्तव ने भी देर रात निरीक्षण करते हुये सुस्त गति से हो रहे निर्माण कार्यों पर चिंता जताते हुये जमकर फटकार भी लगाई थी।