पुलिस मुख्यालय सेक्शन 1 की महिला पुलिस कर्मी भी संक्रमित
कोरोना संक्रमण काल में पल्टन बाजार के बाद धामावाला में 60 वर्षीय ज्वैलरी शोरूम मालिक में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।कोविड जैसे दिख रहे लक्ष्णों के मद्देनजर एंटीजन टेस्ट में पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने ये जानकारी दी है। जिसे देखते हुये एतिहात के तौर पर ज्वैलरी शोरूम व आसपास की दुकानों को बंद कराया जा सकता है। व अन्य स्टाफ को होम कोरनटिन होने व सैंपल आदि लिये जा सकते है।इस जानकारी के बाद से ज्वैलरी शोरूम संचालकों में भी चिंता बढी है। आपको बताते चलें कि कुछ दिनों पूर्व ही राजपुर रोड स्थित ज्वैलरी शोरूम संचालक समेत स्टाफ व परिवारजनो में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। पुलिस मुख्यालय मे कार्यरतमहिला पुलिस कर्मी में भी एंटीजन के बाद कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। बताया जाता है कि महिला का पति भी पुलिस महकमे में कांस्टेबल है और उत्तरकाशी में तैनात है पति में भी पहले कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। महिला सिपाही को कोविड केयर ले जाया जा रहा है।