आदि कैलाश से होगा योग दिवस का शुभारंभ सीएम धामी की पहल

ख़बर शेयर करें

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 21 जून को पार्वती सरोवर से योग दिवस का शुभारंभ करेंगे।आयुष विभाग भव्य कार्यक्रम के लिए तैयारियों में जुटा है।

Uttarakhand: पहली बार आदि कैलाश से होगा योग दिवस का आगाज, सीएम धामी करेंगे पार्वती सरोवर से शुभारं

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 21 जून को पार्वती सरोवर से योग दिवस का शुभारंभ करेंगे।आयुष विभाग भव्य कार्यक्रम के लिए तैयारियों में जुटा है।

Yoga Day first time Yoga Day will start from Adi Kailash CM Dhami will inaugurate it from Parvati Sarovar

सीएम पुष्कर सिंह धामी 

पहली बार आदि कैलाश से योग दिवस का आगाज किया जाएगा। पार्वती सरोवर के किनारे 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। आयुष विभाग योग दिवस कार्यक्रम के लिए तैयारियों में जुट गया है।

पिथौरागढ़ जिले में स्थित आदि कैलाश अब पर्यटन के रूप में उभर रहा है। पिछले साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आदि कैलाश की यात्रा की थी। इसके बाद देश-दुनिया में आदि कैलाश की यात्रा के लिए पर्यटन और श्रद्वालुओं का रुझान बढ़ा। इसे देखते हुए प्रदेश सरकार ने पहली आर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को आदि कैलाश में मनाने का निर्णय लिया।

21 जून को 10वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस
पहले योग दिवस पर राज्यस्तरीय कार्यक्रम हल्द्वानी में रखा गया था। अब इसे बदल कर आदि कैलाश में पार्वती सरोवर किनारे किया जाएगा। चारों ओर हिमाच्छादित पहाड़ियों में मुख्यमंत्री धामी समेत अन्य लोग अनुलोम-विलोम, प्राणायाम समेत योग की विभिन्न क्रियाओं का अभ्यास करेंगे।