देहरादून राजधानी दून के पटेलनगर थाना इलाके में स्थित निजी अस्पताल में एक युवती की मौत के बाद परिजनों ने आरोप लगाते हुए हंगामा किया।परिजनों के मुताबिक इलाज में लापरवाही बरती गई है। 25 वर्षीय आशा रावत को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।आशा मूल रूप से पौड़ी यमकेश्वर की रहने वाली बताई जाती है जोकि ब्राह्मणवाला में अपने परिचितों के घर आई थी ।आशा को पेट सम्बन्धी दिक्कत थी ।इंस्पेक्टर पटेलनगर प्रदीप बिष्ट ने बताया कुछ पेट सम्बन्धी दिक्क्त पीड़िता को बताई गई थी।कल पीएम कराया जाएगा व शिकायत के मुताबिक एक्शन होगा।