MLA हॉस्टल के पास नाबालिग की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत मामले में सूचना मिलते ही एक्टिव थी दून पुलिस, कांग्रेस विधायक सदन को छोड़ मौके पर पहुंचे, रेप और हत्त्या का लगाया आरोप
राजधानी देहरादून में एक घटना सामने आई है जहां एक नाबालिक लड़की की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। कांग्रेस विधायकों को जैसे ही घटना का पता चला सभी विधायक सदन की कार्यवाही को छोड मौके पर पहुँचे और हंगामा किया।
कांग्रेस की विधायक ममता राकेश और अनूपमा रावत का कहना है की नाबालिक से काम कराया जा रहा था जिसकी भनक पुलिस को नहीं थी। साथ ही कांग्रेस ने रेप के बाद हत्या करने का आरोप लगाया है और पुलिस पर सवाल खड़े किए हैं।
देहरादून एसएसपी अजय सिंह का कहना है कि एक नाबालिक लड़की ने आत्महत्या की सूचना मिलते ही संबंधित लोगो को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी गई थी मामले की जांच की जा रही है शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे हैं और फ्लैट में रहने वालों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
एसएसपी ने कहा कि आखिर आत्महत्या करने के पीछे लड़की का क्या कारण रहा है वही इस पर राजनीति होती हुई भी नजर आई क्योंकि कांग्रेस के कई बड़े नेता लड़की के घर पर पहुंचे और उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार का लॉ एंड ऑर्डर फेल हो चुका है और लगातार विपक्ष विधानसभा में भी हंगामा करता आया है