एसपी देहात के घर के निकट तीन दिन में दो बार चोरी पुलिस में हुई लिखित शिकायत

ख़बर शेयर करें

गुजराड़ा मान सिंह में तीन दिन में दो बार चोरी, एसपी देहात का घर बगल में, पुलिस गश्त पर उठे सवाल
देहरादून |

राजधानी देहरादून के वार्ड 59 अंतर्गत गुजराड़ा मान सिंह इलाके में बीते तीन दिनों के भीतर एक ही दुकान में दो बार चोरी की वारदात ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। चोरों ने दुकान में ताले काटकर नगदी, सिगरेट के पैकेट सहित अन्य सामान पर हाथ साफ किया और फरार हो गए।

चौंकाने वाली बात यह है कि चोरी की घटना स्थल से महज एक दुकान की दूरी पर एसपी देहात का सरकारी निवास है। जहां हर शाम पुलिस वाहन की आवाजाही और सुरक्षा कर्मियों की उपस्थिति बनी रहती है। बावजूद इसके तीन दिन में दो बार चोरी हो जाना पुलिस की रात्रि गश्त और निगरानी व्यवस्था को कटघरे में खड़ा करता है।

पीड़ित दुकानदार द्वारा घटना की सूचना तत्काल आईटी पार्क पुलिस चौकी को दी गई, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

स्थानीय लोगों में इस वारदात के बाद दहशत और गहरी चिंता का माहौल है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि जब एसपी स्तर के अधिकारी के घर के पास इस तरह की घटना हो सकती है, तो आम लोगों की सुरक्षा की क्या गारंटी है?

लोगों ने रात्रि गश्त को प्रभावी बनाने और इलाके में सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाने की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, लेकिन अब तक किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

हाइलाइट्स:

तीन दिन में एक ही दुकान में दो बार चोरी

नगदी, सिगरेट और अन्य सामान लेकर चोर फरार

घटना स्थल के पास एसपी देहात का सरकारी आवास

पुलिस गश्त और निगरानी पर उठे सवाल

स्थानीय लोगों में भय और आक्रोश

जांच रिपोर्ट और आरोपी की गिरफ्तारी पर अब लोगों की निगाहें टिकी हैं।