देहरादून 8 मार्च यानी अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर महिलाओं ,वरिष्ठ नागरिकों,बाल अपराधों से जुड़े मामलों में न्याय दिलाने की दिशा मे एक नई व बड़ी पहल शुरू होने जा रही है। डीआईजी गढ़वाल नीरू गर्ग ने इसका पूरा खाका तैयार कर लिया है।महिला हेल्पलाइन से असंतुष्ट पीड़ित अब अपने मामलो को डीआईजी रेंज ऑफिस में रेफर करा सकेंगे ये कोई अपील तो नही होगी लेकिन यदि किसी को न्याय नही मिल रहा है ऐसा लगता तो उसकी पूरी मदद होगी।
डीआईजी गढ़वाल नीरू गर्ग ने बताया कि महिला हेल्पलाइन में आने वाले विवाद जो कि सुलह समझौते से नही निपट पाते है और पीड़ित पक्ष को ऐसा लगता है कि उसकी बात नही सुनी गई तो वो डीआईजी आफिस में दरख्वास्त दे सकता है।डीआईजी गढ़वाल रेंज नीरू गर्ग ने बताया कि रेंज स्तर पर एक अलग से सेल 8 मार्च के मौके से शुरू किया जा रहा है। महिला इंस्पेक्टर इसकी प्रभारी होगी।बाल अपराध अथवा सीनियर सिटीजन जो थाने आने जाने या बार बार फोन पर बात कर पाने में सक्षम नही है उन्हें भी ये सेल मदद देगा। सेल में एक पूरी टीम होगी जो कि रेंज स्तर पर सभी गढ़वाल मंडल के जिलो से आने वाले मामलो को देखेगी।