महिला सुरक्षा पर विवादित सर्वे को लेकर कांग्रेस का भाजपा कार्यालय घेराव, हंगामे के बाद कई नेता हिरासत में
उत्तराखंड में महिला सुरक्षा को लेकर सामने आई एक संदिग्ध रिपोर्ट को लेकर सियासी घमासान तेज हो गया है। कांग्रेस ने इस रिपोर्ट को आधार बनाकर राज्य की भाजपा सरकार पर निशाना साधा, जबकि राज्य और राष्ट्रीय महिला आयोग ने इस रिपोर्ट को पूरी तरह खारिज कर दिया है।
महिला आयोगों ने स्पष्ट किया कि यह रिपोर्ट किसी अधिकृत सरकारी या जिम्मेदार एजेंसी की नहीं है, बल्कि यह चंद महिलाओं से बातचीत के आधार पर तैयार किया गया एक गैर-आधिकारिक सर्वे है। वहीं, पुलिस ने भी इस सर्वे को लेकर गंभीर रुख अपनाते हुए संबंधित सर्वे एजेंसी से तीन दिन के भीतर रिपोर्ट मांगी है और अग्रिम कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।
इस बीच महिला सुरक्षा के मुद्दे पर विरोध जताते हुए प्रदेश महिला कांग्रेस ने मंगलवार को भाजपा कार्यालय की ओर कूच किया। प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष ज्योति रौतेला के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बलवीर रोड स्थित भाजपा कार्यालय का घेराव किया। इस प्रदर्शन में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत भी शामिल हुए।
प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच तीखी झड़पें भी देखने को मिलीं। हंगामे की स्थिति को देखते हुए पुलिस ने महिला कांग्रेस अध्यक्ष ज्योति रौतेला, पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत समेत कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया, हालांकि बाद में उन्हें रिहा कर दिया गया।
इस पूरे घटनाक्रम ने राज्य की राजनीति में एक बार फिर महिला सुरक्षा को लेकर बहस छेड़ दी है, हालांकि सरकार और महिला आयोग इस रिपोर्ट को पूरी तरह से असत्य और भ्रामक बता चुके हैं।