
शीतकालीन चारधाम यात्रा को मिलेगा बढ़ावा — पर्यटकों के लिए गढ़वाल मंडल विकास निगम देगा 50% की छूट
देहरादून/गढ़वाल।
उत्तराखंड सरकार शीतकालीन चारधाम यात्रा को प्रोत्साहित करने के लिए अब यात्रियों और पर्यटकों को विशेष रियायत दे रही है। मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में गढ़वाल मंडल विकास निगम लिमिटेड (GMVN) ने शीतकालीन चारधाम स्थलों की यात्रा के दौरान निगम के होटलों में आवासीय दरों पर 50 प्रतिशत की छूट देने की घोषणा की है।
शीतकालीन चारधाम यात्रा के तहत चारों धामों की पूजा अर्चना उनके निर्धारित शीतकालीन स्थलों में होती है। उत्तरकाशी जिले के खरसाली गांव में यमुनोत्री धाम की, जबकि गंगोत्री धाम की पूजा मुखवा गांव में भागीरथी नदी के तट पर की जाती है। इसी प्रकार केदारनाथ धाम की शीतकालीन पूजा रुद्रप्रयाग जिले के उखीमठ स्थित ओंकारेश्वर मंदिर में होती है। बद्रीनाथ धाम की पूजा चमोली जिले के पाण्डुकेश्वर मंदिर में की जाती है, जबकि आदि गुरु शंकराचार्य की गद्दी की पूजा ज्योतिर्मठ (नृसिंह मंदिर) में होती है।
गढ़वाल मंडल विकास निगम यात्रियों को यात्रा के दौरान आवास और भोजन की सुविधाएं उपलब्ध कराता है। अब शीतकालीन प्रवास की अवधि में इन जिलों — उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और चमोली — में आने वाले यात्रियों को निगम के होटलों में रियायती दरों का लाभ मिलेगा।
सरकार का उद्देश्य शीतकालीन चारधाम यात्रा को अधिक लोकप्रिय बनाना है ताकि अधिक से अधिक पर्यटक उत्तराखंड की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक धरोहर से रूबरू हो सकें, साथ ही स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिले।