देहरादून राजधानी में तेज़ी से फैल रहे कोविड संक्रमण को देखते हुए जिला प्रसाशन ने व्यापक इंतजाम करने शुरू कर दिए है
डीएम आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि कोविड-19 संक्रमण के बढते प्रसार के दृष्टिगत कोविड धनात्मक रोगियों को उपचार प्रदान करने हेतु सुभारती हाॅस्पिटल झाझरा में आईसीयू बैड 20, सामान्य आक्सीजन सपोर्ट बैड 210, कालन्दी हाॅस्पिटल कालसी में आईसीयू बैड 07, सामान्य आक्सीजन बैड 30 तथा लेहमन हाॅस्पिटल हरबर्टपुर में आईसीयू बैड 07, सामान्य आक्सीजन बैड 30, उत्तरांचल हॉस्पिटल माजरी डोईवाला में आईसीयू बैड 10, सामान्य ऑक्सीजन बैड 37, शेड हॉस्पिटल डोईवाला में आईसीयू बैड 13, सामान्य ऑक्सीजन बैड 10, प्रसाद दून हॉस्पिटल हरिद्वार बाईपास में आईसीयू बैड 6, सामान्य ऑक्सीजन बैड 10 तथा प्राइवेटरूम सामान्य ऑक्सीजन बैड 12 को कोविड धनात्मक रोगियों हेतु तत्काल आरक्षित करने के आदेश दिए गए हैं।
जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सभी अस्पतालों से कोविड-19 से सम्बन्धित विवरण आॅनलाईन पोर्टल पर तत्काल दर्ज करते हुए सूचना अद्यतन करते रहने के निर्देश दिए। उन्होनें विभिन्न माध्यमों से लगातार कोरोना से बचाव से सम्बन्धित सूचनाओं को जनमानस तक पंहुचाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को सैम्पलिंग बढ़ाने के साथ ही टीकारण कार्यों में भी तेजी लाने, होम आयशोलेशन में रखे गए व्यक्तियों के साथ ही को-मोर्बिडिटी अवस्था वाले व्यक्तियों के स्वास्थ्य की निरंतर जानकारी प्राप्त करते रहने को कहा। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत सैम्पलिंग हेतु अधिकृत लैबों में सैम्पलिंग के दौरान सम्बन्धित का पूर्ण विवरण प्राप्त करते हुए तत्काल पोर्टल पर अपडेट करने को निर्देशित करने को कहा।
जिलाधिकारी ने नगर निगम एवं नगर पालिका परिषदों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि पर्यटन स्थलों, पार्कों एवं अन्य प्रमुख स्थानों में साफ-सफाई के साथ ही कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु विभिन्न माध्यमों से जनमानस में जागरूकता लाने के साथ ही कीटनाशक दवा, फाॅगिंग सोडियम हाइपोक्लोराइट आदि का नियमित छिड़काव भी करायें। जिलाधिकारी ने जनमानस से अपील करते हुए कहा कि सार्वजनिक स्थानों, बाजारों में मास्क का उपयोग के साथ ही सामाजिक दूरी का पालन करें तथा अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखें।