कहाँ गई ट्रक में लदी शराब,450 पेटी कहाँ हुई गायब।

ख़बर शेयर करें

देहरादून गढवाल के श्रीनगर स्थित बॉटलिंग प्लांट से 450 पेटी शराब लेकर कुमाऊँ रवाना हुये ट्रक का मामला सुर्खियो में है। एक सप्ताह बाद आबकारी मुख्यालय से भी गढवाल मंडल की प्रवर्तन टीम को कुमाऊं भेजा गया है। यूएसएल कंपनी के लिये भरार्ई कर रहे प्लांट से ट्रक में शराब लेकर गंतव्य तक पंहुचने से पहले ही शराब गायब हो चुकी है। शराब से लदा ट्रक 29 ननंबर को रवाना हुआ था जिसे अल्मोडा के चौखुटिया पंहुचना था लेकिन गैरसैंण से पहले खाली ट्रक मिला है। चालक और शराब दोनो ही लापता है। मजे की बात ये भी है कि मामले में न तो श्रीनगर न ही कुमाऊँ में ही कोई5 मुकदमा दर्ज हुआ है ज्बकि कंपनी से लेकर ट्रांसपोर्टर कई प्रयास कर चुके है

ट्रांसपोर्टर के मुताबिक शराब लदने के बाद शराब ले जाते समय चालक ने ट्रक में क्लच की समस्ठा बताई थी। लेकिन इसे ठीक कराकर वो रवाना हो गया था । तीन बाद न तो ड्राइवर का कुछ पता चला बाद में जीपीएस लोकेशन से जो कि ट्रक मे डिवाइस लगी हुई थी के आधार पर ट्रक को लोकेट कर लिया गया लेकिन शराब व चालक दोनो का पता नही है। वाहन चालक चमोली जिले का निवासी बताया जा रहा है चालक के परिजनों ने भी गुमशुदगी की तहरीर पुलिस में दर्ज कराई है।