आबकारी विभाग में फिर मेडिकल ,विवादों से कब मिलेगी विभाग को मुक्ति।

ख़बर शेयर करें

देहरादून। देहरादून। आबकारी विभाग में कुछ कर्मचारियों की पदोन्नति को लेकर फिर विवाद खड़ा हो गया है। मुख्यालय ने दो बार मेडिकल के बाद एक बार फिर से मेडिकल कराने के आदेश किये हैं। जो कि शुक्रवार को होगा।हैरानी की बात ये है कि पहले दोबारा भी ये कर्मचारी मेडिकल में बैठे थे।लेकिन वहां फेल होने के कारण इनका प्रमोशन नहीं हुआ। हलांकि वजह पूर्व में रिपोर्ट न मिलना बताया जा रहा है। वहीं त्यौहार से एक दिन पहले ही मेडिकल कराये जाने को लेकर भी कर्मचारियो में कई चर्चायें है ज्बकि मेडिकल कराने का पत्र 11 नवंबर को जारी हुआ है। लेकिन अब विभाग ने इनका दोबारा मेडिकल कराने के आदेश कर दिए। इस आदेश पर विभाग के ही अधिकारी कर्मचारियों ने सवाल उठा रहे है। कुछ कर्मचारियों विशेष व एक नेता जी का इस प्रकरण में विशेष दबाव बताया जा रहा है।

उदय सिंह राणा, अपर आयुक्त प्रशासन पहले भी इनके मेडिकल पर विवाद हुआ था। दो बार मेडिकल के लिए लिखा लेकिन जब उसकी रिपोर्ट मांगी तो नहीं मिली। ऐसे में मेडिकल में पास हुए या फेल ये हमें नहीं पता। इसलिए फिर करा रहे हैं। अगर कोई विवाद हुआ तो बोर्ड में भेजेंगे।-