नोट इस चर्चा में कोई पुष्ट सूत्र नही है न ही कोई आधिकारिक बयान है ये महज चर्चायें और किरदार काल्पनिक है
उत्तराखंड के पुलिस महकमे और जिम्मेदार से लेकर मातहतों में एक जूता कांड खासा सुर्खियो में है। चर्चायें है कि गढवाल मंडल के एक प्रमुख जिले में ये घटित हुआ है और इसकी चर्चायें तेजी से फैल रही है। लगातार फील्ड तैनाती पर रहने वाले एक पुलिस अधिकारी (एसपी स्तर) को लेकर चर्चायें है कि औद्योगिक इलाके में निर्मित एक थाना चौकी क्षेत्र में जूता निर्माण फैक्ट्री भी है। यहाँ पर नई नई तैनाती पर गये एक अति उत्साही छोटे अधिकारी बडे अधिकारी के निर्देशों पर इतना अधिक प्रभाव में आए कि दो जोड़ी के स्थान पर दस जोडी जूते ले आए। सोचा ये था कि जो पसंद होगा उसे लेकर शेश वापस कर दिया जायेगा। हलांकि ऐसा हुआ नही साहब ने कहा कि सारे रख दो बाद में पसंद न पसंद के आधार पर वापस भिजवा देंगें। अति उत्साही को लगा की शेष जूते वापस लौटकर आएंगे लेकिन ऐसा हो न सका। आगे क्या हुआ होगा आप सहज ही अंदाजा लगा सकते है।
लगातार फील्ड में रहने वाले ये अधिकारी बहुत तेज हंसमुख स्वभाव के है चर्चायें आम है कि इनसे कोई बच नही पाता। इनकी सामान्य छवि और ख्याति शासन के कई बडे अफसरों में चर्चाओं में रहती है। इन सबके बीच अब अति उत्साही पुलिस अधिकारी को साथी चिढा भी रहे है तो कोई भविष्य में सावधान रहने की सलाह भी दे रहा है। बडे अधिकारी लगातार चूंकि तैनाती पर रहे है तो उन्हे बेहतर पता रहता है कहाँ क्या और कितनी संभावनायें है। बस ये हंसकर मुस्कुरा के चल देते है।