देहरादून राजधानी से दिल्ली जाने व आने के लिए बेहद अहम नन्दा देवी एक्सप्रेस से आप यदि सफर कर रहे है तो ये जानकारी आपके लिए बेहद अहम है।ट्रेन से आने जाने वालों के लिए उनका खरीदा टिकट सबसे अहम पहचान होगी उनकी यात्रा सबंधी समस्त जानकारी की।तय ये किया गया है कि यदि कोई यात्री दो दिन के अंदर अपनी यात्रा पूरी कर रहा है।जैसे दिल्ली जाना और अगले दिन आना तो उसे जांच कराने की जरूरत नही होगी व कोरन्टीन भी नही किया जाएगा। यदि इससे अधिक समय लगता है तो उसे कोरन्टीन सेंटर भेजा जा सकता हैं।
एडीएम प्रशासन अरविंद पांडे के मुताबिक ये व्यवस्था सभी ट्रेनों पर लागू हो गई है। आप सफर कर रहे है तो आपको इस गाइड लाइन का पालन करना होगा। लोग यदि तीन दिन के अंदर अपनी रिपोर्ट लेकर आ रहे है तो उसे भी मान्य किया जाएगा। सिर्फ गाइड लाइन के मुताबिक गर्भवती महिला व 10 वर्ष से छोटे बच्चो को राहत मिलेगी।