पल्टन बाजार तक पानी का कहर

ख़बर शेयर करें

दुकानो में लाखों के कीमत के ब्रांडेड कपडे हुए खराब

देहरादून राज्य की राजधानी दून मे बारिश के कहर से दून का प्रसिद्द पल्टन बाजार भी नही बच पाया है। सबसे बडे पल्टन बाजार की तीन रेडीमेड दुकानो मे पानी के कहर से नुकसान हुआ है। कोतवाली से चंद कदमों की दूरी पर ये दुकानें स्थित है। जानकारी के मुताबिक रात बाजार की सडकों पर पानी का स्तर इतना ज्यादा था कि दुकानो में शटर के रास्ते पानी प्रवेश कर गया। स्थानीय दुकानदार प्रतीक मैनी के मुताबिक चढा संस, रिशभ गारमेंटस, व एक अन्य दुकान में पानी प्रवेश करने से ये समस्या आई है। रेडीमेड ये कपडे ठीककर दोबारा बेचे जाने की स्थिति में भी नही है। स्थानीय लोगो के मुताबिक पल्टन बाजार में जारी स्मार्ट सिटी का काम पूरा नही हो सका है। ये कार्य अब अवरोध व परेशानी का कारण बन गया गया है।