गंगा का जल स्तर बढ़ा राफ्टिंग पर रोक लगाई गई

ख़बर शेयर करें

गंगा का जलस्तर बढ़ने से राफ्टिंग पर रोक दो दिन बाद गंगा का जलस्तर देखकर होगा अग्रिम फैसला

 पूरे राज्य में हो रही भारी बारिश की वजह से गंगा का जलस्तर काफी बढ़ गया है। सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन ने इको टूरिज्म क्षेत्र के कौडियाला से मुनिकीरेती के बीच राफ्टिंग पर प्रतिबंध लगा दिया है। यह प्रतिबंध रविवार और कल सोमवार दो दिन के लिए लागू रहेगा। दो दिन बाद बारिश और गंगा के जलस्तर को देखने के बाद राफ्टिंग के संचालन पर निर्णय लिया जाएगा। एसडीएम नरेंद्र नगर देवेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि गंगा का जलस्तर काफी बढ़ गया है। कोडियाला से मुनी की रेती के बीच राफ्टिंग करना सुरक्षित नहीं है। इसलिए सुरक्षा की दृष्टि से फिलहाल मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए दो दिन के लिए प्रतिबंध लगाया गया है। बता दें कि भारी बारिश के बीच गंगा में राफ्टिंग का लुत्फ उठाने पहुंचे सैकड़ों पर्यटकों को आज राफ्टिंग पर प्रतिबंध लगने की वजह से निराश वापस लौटना पड़ा है।