राजधानी दून में वीवीआईपी कल्चर हावी हूटर सायरन लगी गाड़ी का आतंक

ख़बर शेयर करें

देहरादून लोकसभा चुनाव परिणामों के ठीक बाद जहाँ उत्तर प्रदेश के मुख्यामंत्री योगी आदित्यनाथ वीवीआईपी कल्चर खत्म करने हूटर प्रेशर हार्न के खिलाफ बडी कार्रवाई के निर्देश देते हुये कार्रवाई न होने की दिशा में सीधा थाना प्रभारी पर कार्रवाई के निर्देश दिये है। इन सबसे ठीक उल्ट देहरादून में टैक्सी नंबर की गाडी सफेद प्लेट लगाकर सुबह शाम बेवजह हूटर प्रेशर हॉर्न बजाकर लोगो का उत्पीडन कर रही है। इतना नही रोकने टोकने पर स्थानीय लोगो को धमकी भी दी जा रही है। स्थानीय लोगो ने बताया है कि यूके 07 टीडी 9093 नंबर की इनोवा क्रिस्टा जिस पर की उत्तराखंड सरकार भी लिखा है। रात 12 12 बजे कैनाल रोड पर खाली गाडी में हूटर बजाकर परेशान किया जाता है। स्थानीय लोगो ने वाहन चालक को रोककर ऐसा करने से मना किया तो उन्हे धमकी दी गई। स्थानीय लोगो को शक ये भी है कि कहीं हूटर फ्लैश लाइट लगाकर और उत्तराखंड सरकार की प्लेट लगाकर इस कार से कोई गैरकानूनी काम तो नही हो रहे है। ड्राइवर वीडियो में लोगो को धमकी देते हुए कहा रहा है की हूटर सायरन यूं ही चलता रहेगा। स्थानीय लोगो का कहना है कि बहुत जल्द मामले में जिलाघिकारी एसएसपी व सीएम कार्यालय में लिखित शिकायत करेंगें।