ITBP के माध्यम से पहुँचा VSAT सिस्टम

ख़बर शेयर करें

उत्तरकाशी आपदा: हर्षिल में बढ़ेगी इंटरनेट कनेक्टिविटी, ITBP के माध्यम से पहुँचा VSAT सिस्टम

उत्तरकाशी में आई आपदा के बाद प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं बचाव कार्यों को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए आईटीबीपी (ITBP) के माध्यम से एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है।

आईटीबीपी की सहायता से एक VSAT (Very Small Aperture Terminal) सिस्टम को व्यवस्था करके मातली पहुँचा दिया गया है। यह VSAT कल सुबह तक हर्षिल पहुँच जाएगा। इसके चालू होते ही हर्षिल और आसपास के क्षेत्रों में इंटरनेट कनेक्टिविटी में बड़ा सुधार देखने को मिलेगा।

आपदा की घड़ी में यह कनेक्टिविटी न केवल राहत कार्यों के समन्वय को सुचारु बनाएगी, बल्कि स्थानीय प्रशासन, रेस्क्यू टीमें और प्रभावित जनता के लिए भी संचार सुविधाओं को बहाल करने में मददगार साबित होगी।

हर्षिल, धराली और गंगोत्री जैसे दूरस्थ इलाकों में भारी बारिश और भूस्खलन के कारण संचार व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई थी। ऐसे में VSAT की स्थापना सरकार और एजेंसियों के संयुक्त प्रयासों का एक और अहम उदाहरण है।

प्रशासन का कहना है कि जैसे ही सिस्टम सक्रिय होगा, रेस्क्यू और राहत टीमों के बीच रियल टाइम डेटा और सूचनाओं का आदान-प्रदान संभव हो सकेगा, जिससे राहत कार्यों में और तेजी लाई जा सकेगी।