देहरादून हरिद्वार में hrda का कर्मचारी बनकर वसूली का नया धंधा शुरू हो गया है दुर्भाग्य ये भी है की अब पत्रकारिता का पेशा भी कलंकित हो रहा है मामले में hrda बीसी अंशुल सिंह की पहल पर मुकदमा दर्ज करने की तहरीर कोतवाली पुलिस को पीड़ित की ओर से दी गई है। खास बात ये भी है की आरोपी के खिलाफ एक ओर शिकायत दी जा रही थी दूसरी तरफ एक और साइट पर जाकर वसूली में जुट गया तो स्थानीय लोगो ने पीट भी दिया
पुलिस को दी गई शिकायत में बताया गया है की आकाश शर्मा पुत्र श्री गौरी शंकर शर्मा निवासी खाता संख्या-15. जोधमल रोड़, बिरलाघाट, हरिद्वार ने आज दिनांक 22.09.2023 को प्राधिकरण के समक्ष लिखित में शिकायत प्रस्तुत करते हुए उल्लिखित किया गया है कि नवीन अग्रवाल नामक पत्रकार ने दिनांक 21.09.2023 को शिकायतकर्ता की साइट स्थित खाता संख्या 15, जोधामल रोड़, बिरलाघाट, हरिद्वार पर आया और बोला कि प्राधिकरण ने मुझे साइट देखने को बोला है। अवगत कराना है कि उक्त नवीन अग्रवाल ने अवैध रूप से बिना किसी अधिकार के निर्माण स्थल पर जाकर शिकायतकर्ता को धमकी दी है तथा उक्त व्यक्ति के यहां धन उगाही के नाम से शिकायतकर्ता के पास पहुंचा, जिस कारण हरिद्वार-रुड़की विकस प्राधिकरण की छवि समाज मे धूमिल हुई है। उक्त व्यक्ति ने शिकायतकर्ता को झूठ बोलकर तथा धोखा देकर उसके स्थल में गया और प्राधिकरण के अधिकारियों का नाम लगाया कि प्राधिकरण ने साइट देखने को बोला है। प्राधिकरण के किसी भी अधिकारी ने उक्त व्यक्ति को स्थल पर नही भेजा है।
अतः श्रीमान जी से अनुरोध है कि उक नवीन अग्रवाल उर्फ नवीन भैय्या पुत्र अज्ञात के विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्यवाही करने की कृपा करें। आपकी अति कृपा होगी।
मामले में वीसी एचएरडीए अंशुल सिंह ने बताया है की ऐसे ब्लैकमेलर गिरोह से लोग सावधान रहे एचआरडी ऐसे गिरोह के खिलाफ बड़ी कारवाई करेगा लोग सीधे मुझसे अपनी समस्या बता सकते है जल्द ही और भी बड़े फैसले लिए जायेंगे