
नगर निगम ने स्वच्छता में जोड़ा नया अध्याय – वैक्यूम बेस्ड रोड स्वीपिंग मशीन से शहर की सड़कों पर दिखेगा बदलाव
देहरादून, 22 सितम्बर।
स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त देहरादून की दिशा में नगर निगम ने एक और बड़ा कदम उठाया है। नगर निगम देहरादून ने राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम (NCAP) के अंतर्गत अत्याधुनिक वैक्यूम बेस्ड रोड स्वीपिंग मशीन की शुरुआत की है। यह पहल शहर को धूल और वायु प्रदूषण से राहत देने के लिए की गई है, जिससे नागरिकों को बेहतर वायु गुणवत्ता मिल सकेगी।
नगर निगम के अधिकारियों के अनुसार यह मशीन “स्टेट ऑफ द आर्ट” तकनीक से युक्त है और देश के बड़े महानगरों में पहले से ही उपयोग की जा रही है। अब देहरादून भी इस कड़ी में शामिल हो गया है, जो शहर की स्वच्छता और सफाई व्यवस्था को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएगा।

क्या है वैक्यूम रोड स्वीपिंग मशीन?
यह मशीन सड़कों पर जमी धूल, मिट्टी और छोटे कचरे को वैक्यूम के जरिए खींच कर साफ करती है। पारंपरिक झाड़ू प्रणाली की तुलना में यह मशीन ज्यादा प्रभावी है और हवा में उड़ने वाले धूलकणों को भी तुरंत खींच लेती है, जिससे प्रदूषण में उल्लेखनीय कमी आती है।
मुख्य लाभ:
शहर में उड़ती धूल और सूक्ष्म कणों में कमी
वायु गुणवत्ता में सुधार
सफाई प्रक्रिया में तेजी और आधुनिकता
स्वच्छ भारत मिशन और स्वच्छ वायु कार्यक्रम को बल

नगर निगम आयुक्त नमामी बंसल ने बताया कि “यह मशीन न केवल शहर की सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाएगी, बल्कि नागरिकों के स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी सिद्ध होगी। हमारा लक्ष्य है कि देहरादून को एक स्वच्छ, स्मार्ट और स्वस्थ शहर बनाया जाए।”
स्थानीय नागरिकों और पर्यावरण प्रेमियों ने भी इस पहल की सराहना की है और उम्मीद जताई है कि आने वाले समय में शहर की हवा पहले से अधिक स्वच्छ और सुरक्षित होगी।